India A vs Oman Asia Cup Rising Stars Live: एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 टूर्नामेंट में इंडिया ए की टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच ओमान के खिलाफ खेल रही है. ये मुकाबला दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. सेमीफाइनल की रेस को देखते हुए ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. वहीं, हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत A टीम: वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, सूर्यांश शेडगे, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा, विजयकुमार वैश्यक.
ओमान की टीम: हम्माद मिर्जा (कप्तान), सुफयान यूसुफ (विकेटकीपर), करण सोनावले, वसीम अली, आर्यन बिष्ट, नारायण शैशिव, जिकरिया इस्लाम, मुजाहिर रजा, शफीक जान, समय श्रीवास्तव, जय ओडेड्रा.