India A vs Australia A, 2nd Unofficial Test: इंडिया ए ने लखनऊ में चल रहे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ए को 5 विकेट से हरा दिया. टीम की जीत के हीरो केएल राहुल और साई सुदर्शन रहे, दोनों ने शानदार शतकीय पारी खेली. केएल राहुल ने नाबाद 176 रन बनाए और साई सुदर्शन ने 172 गेंदों में 100 रन ठोके. ध्रुव जुरेल ने 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इंडिया ए की ये जीत किसी चमत्कार से कम नहीं क्योंकि उसे जीत के लिए 412 रन चाहिए थे. चौथी पारी में इतना बड़ा लक्ष्य चेज़ करना कोई मामूली बात नहीं है लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने ये कर दिखाया. वैसे सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं स्पिनर मानव सुथार ने भी इस मैच में दमदार प्रदर्शन किया. ये खिलाड़ी मैच में 8 विकेट लेने में कामयाब रहा. बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए.
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए टेस्ट में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 420 रन बनाए. कप्तान मैकस्वीनी ने 74 और जैक एडवर्ड्स ने 88 रनों की पारी खेली. मर्फी ने भी 76 रन ठोके. जवाब में इंडिया ए की टीम सिर्फ 194 रनों पर ढेर हो गई. साई सुदर्शन ने 75 रन बनाए और उनके अलावा दूसरा कोई बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया. लेकिन दूसरी पारी में इंडिया ए ने कमाल वापसी की. गुरनूर बराड़, मानव सुथार, सिरा और यश ठाकुर ने दमदार गेंदबाजी कर ऑस्ट्रेलिया को 185 रनों पर ढेर कर दिया. हालांकि भारत को इसके बावजूद बड़ा लक्ष्य चाहिए था जो कि हासिल करना नामुमकि लग रहा था. मगर राहुल-सुदर्शन और जुरेल ने इस काम को आसान कर दिखाया.