IND19 vs SA19: वैभव सूर्यवंशी तो बड़े कप्तान निकले, इस एक फैसले से साउथ अफ्रीका को मुश्किल में डाला

IND19 vs SA19, Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी तो हम सबने खूब देखी है. उनके बल्ले के जोर के आगे बड़े-बड़े गेंदबाजों को भी पानी मांगते देखा है. लेकिन, साउथ अफ्रीका के दौरे पर वहां की अंडर 19 टीम के खिलाफ उनकी कप्तानी की कुशलता भी खूब दिख रही है. सीरीज के दूसरे वनडे में भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान वैभव सूर्यवंशी का एक फैसला साउथ अफ्रीका की U19 टीम पर बुरी तरीके से भारी पड़ा. बड़ी बात ये है कि कप्तान सूर्यवंशी के जिस फैसले ने मैच के अंदर साउथ अफ्रीका को मुश्किल में डाला, वो उन्होंने मैदान के बाहर लिया था.

वैभव सूर्यवंशी ने लिया कौन सा फैसला?

अब आप सोच रहे होंगे कि वैभव सूर्यवंशी ने मैदान के बाहर रहते ऐसा कौन सा फैसला लिया, जिसका असर मैदान के अंदर दिखा. कप्तान वैभव सूर्यवंशी का वो फैसला टीम के सेलेक्शन से जुड़ा रहा. 3 जनवरी को खेले पहले वनडे के मुकाबले दूसरे वनडे में भारतीय टीम में एक बदलाव दिखा. वैभव सूर्यवंशी ने दूसरे वनडे में हेनिल पटेल की जगह किशन सिंह को खिलाने का बड़ा फैसला लिया. अब सवाल है कि उस फैसले का मैदान पर असर कैसे दिखा?

किशन सिंह को खिलाने के फैसले ने कैसे दिखाया असर?

वैभव के उस फैसले के बाद किशन सिंह मैदान के अंदर साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के टॉप ऑर्डर के लिए काल बन गए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम ने 35 रन तक एक भी विकेट नहीं गंवाया था. लेकिन, उसके बाद किशन सिंह ने अगले 22 रन पर उसे एक के बाद एक 3 झटके दे दिए. उन्होंने अकेले ही साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के टॉप के 3 बल्लेबाजों को आउट कर दिया.

टॉप ऑर्डर पर बरपा किशन का कहर

किशन सिंह ने साउथ अफ्रीका अंडर 19 को पहला झटका ओपनर अदनान को आउट कर दिया. उसके बाद अपने अगले ही ओवर में उन्होंने दूसरे ओपनर जोरिच को भी आउट कर दिया. किशन सिंह ने अपने अगले ओवर में आकर अपने कप्तान वैभव सूर्यवंशी की सिरदर्दी को और कम कर दिया. इस बार उन्होंने साउथ अफ्रीका U19 के कप्तान का शिकार किया. इस तरह साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम को 11वें ओवर से पहले ही 3 बड़े झटके लग गए.