IND-W vs SL-W: 36 चौके-छक्के और सबसे बड़ा स्कोर, स्मृति-शेफाली और ऋचा ने टीम इंडिया के लिए बनाया रिकॉर्ड

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया का धुआंधार प्रदर्शन जारी है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम ने चौथे मैच में एक नया रिकॉर्ड बना दिया. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और ऋचा घोष की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर टी20 क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 36 बाउंड्री जड़ीं, जबकि स्मृति और शेफाली ने धुआंधार अर्धशतक जमाए.

मंधाना-शेफाली का आगाज, शेफाली ने किया अंत

रविवार 28 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया पहले बैटिंग के लिए उतरी. पिछले तीनों मैच में उसने चेज करते हुए जीत दर्ज की थी. ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बड़ी पारियां खेलने का मौका मिला और किसी ने भी इसे नहीं गंवाया. इसकी शुरुआत स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने की. दोनों ने मिलकर 15.2 ओवर में ही 162 रन की धुआंधार ओपनिंग पार्टनरशिप की.

इस दौरान पहले शेफाली ने 30 गेंदों में सीरीज का अपना लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया. वहीं पिछले तीनों मैच में फेल रही मंधाना ने 35 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक जडा. दोनों ही बल्लेबाज शतक से चूक गए लेकिन बड़े स्कोर की बुनियाद तैयार हो गई. फिर इस पर फिनिशिंग टच लगाया विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने, जिन्हें प्रमोट कर तीसरे नंबर पर भेजा गया और ये फायदे वाला फैसला साबित हुआ. ऋचा ने सिर्फ 16 गेंदों में ही जमकर तोड़-फोड़ मचाते हुए नाबाद 40 रन कूट दिए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के थे. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 10 गेंदों में 16 रन बनाए.

टीम इंडिया ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर

कुल मिलाकर टीम इंडिया की चारों बल्लेबाजों ने मिलकर 36 बाउंड्री जड़ीं, जिसमें 8 छक्के और 28 चौके शामिल थे. इन पारियों के दम पर भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 221 रन का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया. ये टी20 क्रिकेट में भारतीय महिला टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले टीम इंडिया ने 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 217 रन बनाए थे. वहीं तीसरा बड़ा स्कोर 205 रन है, जो इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ आया था.