IND W vs SL W: 1 ओवर में 3 विकेट, 39 साल की गेंदबाज टीम इंडिया पर पड़ी भारी, बिखेर दी पारी

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के पहले मुकाबले में श्रीलंका की अनुभवी स्पिनर इनोका राणावीरा ने कमाल की गेंदबाजी की. इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और वह एक अच्छी शुरुआत करने में भी कामयाब रहे. भारत की मजबूत बैटिंग के आगे इनोका राणावीरा ने विकेट की लाइन लगा दी. इस दौरान उन्होंने एक ओवर में तीन विकेट हासिल करने का कारनामा किया और भारतीय टीम की पारी को बिखेर दिया.

39 साल की गेंदबाज ने 1 ओवर में झटके 3 विकेट

टीम इंडिया के लिए इस मैच में शुरुआत कुछ खास नहीं रही. स्मृति मंधाना 10 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद हरलीन देओल और प्रतीका रावल ने टीम का स्कोर आगे बढ़ाया. लेकिन 81 रन के स्कोर पर टीम को प्रतीका रावल के रूप में दूसरे झटका लगा. ये विकेट 39 साल की गेंदबाज इनोका राणावीरा ने दिया. ये तो एक शुरुआत थी, पारी के 26वें ओवर में उन्होंने टीम इंडिया की पारी को पूरी तरह बिखेर दिया.

इनोका राणावीरा ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर हरलीन देओल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद अगली दी गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्ज को आउट किया. जेमिमा रोड्रिग्ज पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठीं. इनोका राणावीरा यहीं नहीं रुकी ओर ओवर की 5वीं गेंद पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी आउट कर दिया. ये समय 2 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना चुकी टीम इंडिया ने 122 रन तक पहुंचते-पहुंचते 5 विकेट गंवा दिए. इसी वजह इनोका राणावीरा के ओवर में 3 सफलताएं रहीं.

इनोका राणावीरा ने रचा इतिहास

इनोका राणावीरा आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मैच में 4 विकेट लेने वाली श्रीलंका की छठी खिलाड़ी बनीं. बता दें, ये महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का 13वां एडिशन है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 34 दिनों में 31 रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे. ग्रुप स्टेज में हर टीम सात मैच खेलेगी, और टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.