IND-W vs SL-W: वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया की धमाकेदार वापसी, पहले ही मैच में श्रीलंका को रौंदा

पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के ठीक 48 दिन बाद मैदान पर लौटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आते ही चैंपियन वाले तेवर दिखा दिए. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को आसानी से हरा दिया. विशाखापत्तनम में रविवार से शुरू हुई 5 टी20 मैच की सीरीज के पहले मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम ने दमदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को 8 विकेट से शिकस्त दी. वर्ल्ड कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाया, जिसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली.

(खबर अपडेट हो रही है)