IND-W vs SA-W Final: 125 करोड़ रुपये से स्मृति मंधाना के रिकॉर्ड तक, जानिए महिला वर्ल्ड कप फाइनल की 5 बड़ी बातें

India Women vs South Africa Women Final: नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में होने वाला महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल इस बार काफी खास रहने वाला है. इस बार महिला क्रिकेट को नया चैंपियन मिलने वाला है. इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की ही बादशाहत चल रही थी, लेकिन इस बार टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका ने इन दोनों टीमों के गुरूर को तोड़कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है. इस बार का वर्ल्ड कप 125 करोड़ रुपये से लेकर स्मृति मंधाना के रिकॉर्ड तक कई मायनों में खास रहने वाला है.

महिला क्रिकेट को मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन

महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ये दोनों टीमें अभी तक इस मेगा टूर्नामेंट का खिताब जीत नहीं पाई है. अभी तक ऑस्ट्रेलिया 7 बार महिला वनडे वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी है. इंग्लैंड की टीम ने 4 बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है.

न्यूजीलैंड की टीम एक बार इस खिताब को जीत पाई है. 25 साल बाद पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब महिला वर्ल्ड कप में एक नई टीम चैंपियन बनेगी. भारतीय टीम 2 बार फाइनल खेल चुकी है और दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा था. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम तो पहली बार ही फाइनल में पहुंची है.

वर्ल्ड चैंपियन को कितना मिलेगा पैस?

रविवार, 2 नवंबर को होने वाले इस खिताबी मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फाइनल के सारे टिकट बिक चुके हैं. इस बार खिताब जीतने वाली टीम को पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में ज्यादा पैसा मिलेगा. ICC चेयरमैन जय शाह ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही रिकॉर्ड प्राइज मनी का ऐलान किया था, जो किसी भी मेंस वर्ल्ड कप की रकम से भी ज्यादा हैं. इस बार महिला ने वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम को 4.48 मिलियन डॉलर यानि करीब 40 करोड़ रुपये मिलेंगे.

भारत में साल 2023 में खेले गए मेंस वर्ल्ड कप में चैंपियन टीम को 4 मिलियन डॉलर मिले थे. वहीं उप विजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) मिलेंगे. इसके अलावा हर टीम को पहले ही ढाई लाख डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपये) मिलने तय थे, जबकि लीग स्टेज के दौरान हर जीत के लिए 34,314 डॉलर (करीब 28 लाख रुपये) मिलने भी तय है.

BCCI देगी इतना पैसा!

अगर भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीतती है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम के खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश कर सकती है. PTI की रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर महिला टीम ये वर्ल्ड कप जीतती है तो उसे भी बोर्ड की तरफ से उतना ही पैसा मिल सकता है, जितना भारतीय मेंस टीम को पिछले साल T20I वर्ल्ड कप जीतने पर मिला था. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने T20I वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था, जिसके बाद BCCI ने पूरी टीम के लिए 125 करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया था. अब महिला टीम को इतनी ही रकम मिलने की उम्मीद की जा रही है.

स्मृति मंधाना बना सकती है सबसे ज्यादा रन

इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 55.57 की औसत से 389 रन बनाए. इस दौरान वो 1 शतक और 2 अर्धशतक ठोक चुकी हैं. इस मामले में टॉप पर साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुल्वार्ट हैं. उन्होंने 8 मैचों में 67.14 की औसत से 470 रन बनाई हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. स्मृति मंधाना इस सूची में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेंगी.

मारिजाने कैप हासिल करेंगी ये मुकाम

साउथ अफ्रीका की दिग्गज ऑलराउंडर मारिजाने कैप महिला वनडे वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने के करीब हैं. पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पांच विकेट लेकर मारिजाने कैप वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं. कैप ने अभी तक वर्ल्ड कप में 44 विकेट हासिल कर चुकी हैं. दूसरे नंबर पर भारत की झूलन गोस्वामी हैं, जिनके नाम 43 विकेट है. इस वर्ल्ड कप में कैप ने 8 मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 8 मैचों में 204 रन बनाए हैं.