टीम इंडिया की युवा ओपनर शेफाली वर्मा ने अपने पिता से किया वादा पूरा करते हुए ICC विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में एक बेहतरीन अर्धशतक जमा दिया. वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं चुनी गई शेफाली को अचानक सेमीफाइनल मैच से पहले प्रतिका रावल की चोट के कारण टीम में जगह मिली. हालांकि, सेमीफाइनल में वो नाकाम रहीं लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 21 साल की इस आक्रामक बल्लेबाज ने बेहतरीन वापसी करते हुए यादगार अर्धशतक जमा दिया और इसके साथ ही ऐसा करने वाली सबसे युवा बल्लेबाज बन गईं.
(खबर अपडेट हो रही है)