Ind W vs Pak W: भारत की प्लेइंग 11 से स्टार खिलाड़ी बाहर, मजबूरी में लेना पड़ा ये फैसला

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का छठा मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ये 5वीं टक्कर है. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस मुकाबले के लिए एक मजबूत प्लेइंग 11 का मैदान पर उतारा है. उनकी नजर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत पर है. भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आगाज किया था.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की मजबूत प्लेइंग 11

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतरी है. अमनजोत कौर ये मुकाबला नहीं खेल रही हैं, वह बीमार हैं. उनकी जगह रेणुका सिंह ठाकुर को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. इसके अलावा भारतीय टीम ने पिछले मैच के विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखा है. यानी प्लेइंग 11 में वो ही खिलाड़ी चुनी गई हैं जो श्रीलंका के खिलाफ जीत का हिस्सा थीं. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल बतौर ओपनर खेलती हुईं नजर आएंगी. वहीं, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा जैसी स्टार खिलाड़ी भी प्लेइंग 11 में चुनी गई हैं.

पाकिस्तान की टीम भी इस मैच में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. ओमैमा सोहेल इस मैच में नहीं खेल रही हैं. उनकी जगह सदफ शमास को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. बता दें, दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 5वीं बार आमने-सामने हैं. इससे पहले खेले गए चारों मैच भारत के नाम रहे हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग इलेवन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल.