India Women vs Pakistan Women: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों ने कुछ ऐसा किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया. इस टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ मैच के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल भावना का प्रदर्शन किया. इससे विरोधी टीम भी उनकी तारीफ करे बिना नहीं रह सकी. कुछ इस तरह का ही नजारा साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी दिखा था, लेकिन उस दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने ऐसी हरकत कर दी थी, जिसकी काफी आलोचना हुई थी.
टीम इंडिया ने जीता दिल
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान 34वें ओवर में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अद्भुत खेल भावना का परिचय दिया. हुआ ये कि रमीन शमीम की इस ओवर की चौथी गेंद पर दीप्ति शर्मा मिडविकेट की ओर शॉट खेलकर तेजी से एक रन के लिए दौड़ पड़ी. दूसरे छोर पर खड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने रन आउट से बचने के लिए डाइव लगा दी.
इस दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी ने थ्रो किया, जो सीधे जाकर जेमिमा के बैट से लगकर दूसरी ओर चला गया. इस दौरान जेमिमा के पास एक और रन लेने के मौका था, लेकिन उन्होंने खेल भावना का परिचय देते हुए ऐसा नहीं किया. इस दौरान सभी को बेन स्टोक्स की वो हरकत याद आई गई, जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई थी.
बेन स्टोक्स ने क्या किया था?
साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. 14 जुलाई 2019 को लॉर्ड्स के मैदान में हुए इस मुकाबले में इंग्लैंड को आखिरी 6 गेंदों में जीत के लिए 15 रन बनाने थे. क्रीज पर बेन स्टोक्स मौजूद थे. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे मैच का नक्शा ही बदल गया. आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर न्यूजीलैंड के फील्डर मार्टिन गप्टिल ने स्टोक्स को रन आउट करने के लिए गेंद को विकेटकीपर की ओर फेंका था.
उस समय स्टोक्स ने डाइव लगाई और गेंद उनके बल्ले से लगकर चार रनों के लिए चली गई. इस तरह इंग्लैंड को 6 रन मिले थे, जिससे स्टोक्स ने आखिरी दो गेंदों में मैच को टाई कराने में सफलता हासिल की थी. इसके बाद सुपर ओवर भी टाई हुआ था और ज्यादा बाउंड्री मारने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था. अगर उस मुकाबले में स्टोक्स खेल भावना का परिचय देते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और होता.