Ind W vs Pak W: सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को फिर चिढ़ाया, एशिया कप के बाद Women’s World Cup में दिखाई हकीकत

IND W vs PAK W, ICC ODI Cricket World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के छठे मैच में भारतीय महिला टीम का सामना पाकिस्तान महिला टीम से हो रहा है. इस मैच को लेकर भारत के T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक ऐसी बात कह दी, जिससे पाकिस्तान को मिर्ची जरूर लगी होगी. उन्होंने ये बात एशिया कप के दौरान भी कही थी. अब उन्होंने महिला वर्ल्ड कप के दौरान भी ये बात कहकर पाकिस्तान को फिर से चिढ़ा दिया है.

सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?

भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले से पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा, “मैं फिर से कहूंगा कि राइवलरी तब होती है जब मुकाबला कांटे का हो. 11-0 कोई राइवलरी नहीं है. अगर हमारी महिला टीम अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान देती है तो ये 12-0 हो जाएगी”.

सूर्यकुमार यादव इससे पहले एशिया कप के दौरान भी इस तरह की बात कह चुके हैं. तब उन्होंने कहा था, “”आप लोगों को ये कैसे राइवलरी लग रही है? आपको भारत-पाकिस्तान की राइवलरी के बारे में सवाल पूछना बंद कर देना चाहिए. मेरे हिसाब से अगर दो टीमें 15-20 मैच खेलें और अगर स्कोर बराबर हो तो ये राइवलरी है. 10-0, 10-1, मुझे नहीं पता कि आंकड़े क्या हैं, लेकिन ये अब राइवलरी नहीं रही”.

वनडे में भारतीय महिला टीम के ये है रिकॉर्ड

महिला वनडे में भारतीय महिला टीम पाकिस्तान से अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. इन दोनों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं. इन सभी में भारतीय टीम ने जीत दर्ज है. दोनों टीमें महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 4 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आई हैं. इन सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. भारतीय महिला टीम इसकी रिकॉर्ड को आगे भी बढ़ाना चाहेंगी.