IND-W vs PAK-W: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लांघी ‘सीमा’, अपने ही पैर पर मारी कुल्हाड़ी, टीम इंडिया ने दी सजा

भारत और पाकिस्तान के बीच ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में लगातार ड्रामा देखने को मिला. टॉस के दौरान कप्तानों के हाथ न मिलाने से लेकर गलत कॉल के बावजूद पाकिस्तानी कप्तान को विजेता बताने से इसकी शुरुआत हुई थी. अगर ये काफी नहीं था तो पाकिस्तानी टीम ने मैच के दौरान अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली. टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को जल्दी निपटाने वाली पाकिस्तानी टीम ने विकेट लेने का हाथ में आया मौका गंवाया. गेंदबाज की एक गलती के कारण पाकिस्तान के हाथ से सफलता निकल गई और तुरंत ही उसे सजा भी मिल गई.

कोलंबो में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 5 अक्टूबर को इस मुकाबले में ये सब देखने को मिला. आर प्रेमदासा स्टेडियम में हो रहे इस मैच टीम इंडिया पहले बैटिंग के लिए उतरी. उसके लिए स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने सधी शुरुआत तो की लेकिन फिर कुछ-कुछ देर में विकेट गिरने लगे. सिर्फ 106 रन तक टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवा दिए थे और ऐसे में एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी, जिसके लिए जेमिमा रॉड्रिग्ज और हरलीन देओल का क्रीज पर जमे रहना जरूरी था.

मगर इससे पहले कि ये साझेदारी बड़ी हो पाती, टीम इंडिया पर मुसीबत टूट पड़ी. पारी के 27वें ओवर में गेंदबाजी कर रहीं पेसर डायना बेग की तीसरी गेंद पर जेमिमा के खिलाफ कैच की अपील हुई और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. पूरी पाकिस्तानी टीम इस विकेट का जश्न मनाने लगी, जबकि जेमिमा पवेलियन की तरफ लौटती दिखीं. मगर इससे पहले कि ये माहौल ज्यादा देर टिक पाता, तभी प्रेमदासा स्टेडियम में जोर से हूटर बज गया और पाकिस्तानी टीम की खुशियों पर पानी फिर गया.

असल में ये हूटर डायना बेग की गलती पर बजा था क्योंकि उनका पैर क्रीज के अंदर नहीं था. यानि ये लीगल डिलीवरी नहीं थी और इसलिए इसे नो-बॉल करार दिया गया. बस फिर क्या था, जेमिमा को एक जीवनदान मिल गया और टीम इंडिया को राहत मिल गई. टीम इंडिया को फ्री-हिट भी मिल गई और जेमिमा ने उस पर चौका जमा दिया. यानि एक लीगल बॉल पर टीम इंडिया ने 5 रन बटोरकर पाकिस्तान को उसकी गलती की सजा दे दी. जेमिमा उस वक्त सिर्फ 2 रन पर थीं.