IND W vs NZ W: व्हीलचेयर पर छोड़ा था मैदान, 2 दिन में ही लौटकर बरपा दिया बॉलिंग से कहर, झटके इतने विकेट

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है. इससे पहले सभी टीमें वॉर्म अप मैच खेल रही हैं. टीम इंडिया अपने दूसरे वॉर्म अप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरी. इस मैच में भारतीय महिला टीम की एक युवा खिलाड़ी ने दमदार वापसी की. इस खिलाड़ी को दो दिन पहले एक गंभीर चोट का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते वह मुकाबले के बीच में ही मैदान छोड़कर चली गई थी. लेकिन इस मुकाबले में वह शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही.

व्हीलचेयर पर छोड़ा मैदान, अब की दमदार वापसी

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की तैयारियों में जुटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा था, जब उनकी तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच के दौरान चोटिल हो गई थीं. लेकिन सिर्फ दो दिन बाद, अरुंधति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में शानदार वापसी कर सभी को हैरान कर दिया. इस प्रदर्शन ने न केवल उनकी फिटनेस और जज्बे को साबित किया, बल्कि वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए राहत की सांस भी दी. इस मैच में अरुंधति ने 9 ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 42 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए.

इंग्लैंड के खिलाफ लगी थी चोट

बता दें, वॉर्म-अप मैच के दौरान इंग्लैंड की बल्लेबाज हैदर नाइट ने एक तेज शॉट खेला, जो सीधे अरुंधति रेड्डी के बाएं पैर पर जा लगा. यह घटना तब हुई, जब अरुंधति अपने फॉलो-थ्रू के दौरान गेंद को रोकने की कोशिश कर रही थीं. गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह असहज तरीके से गिर पड़ीं और गंभीर दर्द में दिखाई दी थीं. मैदान पर मौजूद मेडिकल टीम तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंची, लेकिन हालत को देखते हुए अरुंधति को व्हीलचेयर के जरिए मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था. इस घटना ने भारतीय खेमे में चिंता की लहर दौड़ा दी थी.

टीम इंडिया की दमदार गेंदबाज

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वॉर्म-अप मैच में अरुंधति रेड्डी के अलावा बाकी गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया. टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 232 रन पर रोकने में कामयाब रही, इस दौरान न्यूजीलैंड ने 8 विकेट गंवाए. अरुंधति रेड्डी के अलावा श्री चरणी ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए. वहीं, क्रांति गौड़ ने भी 2 सफलता हासिल कीं. प्रतीका रावल ने भी एक शिकार किया.