IND W vs NZ W: वर्ल्ड कप से पहले भारत की धमाकेदार जीत, न्यूजीलैंड के खिलाफ चला हरमनप्रीत का बल्ला

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की तैयारियों के तहत बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर खेले गए वार्म-अप मैच में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को रोमांचक अंदाज में 4 विकेट से हरा दिया. बारिश के चलते ये मैच 42-42 ओवर का खेला गया और वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ये भारत का आखिरी मैच भी था. इस मैच में टीम इंडिया की ओर से दमदार खेल देखने को मिला. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल टीम की सबसे बड़ी मैच विनर साबित हुईं.

न्यूजीलैंड ने बोर्ड पर लगाए 232 रन

इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवरों में 8 विकेट पर 232 रन बनाए. इस दौरान सोफी डिवाइन ने 54 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल रहे. वहीं, मैडी ग्रीन ने नाबाद 49 रनों का योगदान दिया. अमेलिया कर्र ने भी 40 रनों की अहम पारी खेली. इसाबेला गेज ने भी 21 रन बनाए, जिसके चलते न्यूजीलैंड की टीम इस टोटल तक पहुंचने में कामयाब रही. दूसरी ओर, भारत के लिए गेंदबाजी में श्री चरणी सबसे कामयाब रहीं, जिन्होंने 9 ओवरों में 49 रन देकर 3 विकेट झटके. क्रांति गौड़ ने 5 ओवरों में 2 विकेट लिए, जबकि रेड्डी ने 9 ओवरों में 2 सफलताएं हासिल कीं. प्रतिका रावल ने भी 1 विकेट लिया.

हरमनप्रीत कौर-हरलीन देओल की दमदार पारियां

डकवर्थ-लुईस नियम के तहत भारत को जीत के लिए 237 रनों का टारगेट मिला, जिसे उन्होंने 40.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत प्रतीका रावल और उमा छेत्री ने की. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े. प्रतीका रावल ने 15 रन और उमा छेत्री ने 38 रन बनाए. इसके बाद हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल के बीच मैच विनिंग साझेदारी देखने को मिली.

हरलीन देओल ने 79 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे. वहीं, हरमनप्रीत कौर ने 86 गेंदों पर 69 रनों की कप्तानी पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 132 रन जोड़े. जिसके चलते भारतीय टीम इस टारगेट को आसानी से हासिल करने में कामयाब रही. अब टीम इंडिया 30 सिंतबर को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. उसका पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ होगा.