Kranti Goud vs Alyssa Healy : भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज में मेजबान टीम से कड़ी टक्कर मिल रही है. पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से अपने नाम किया था, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 102 रनों से करारी मात दी थी. अब दोनों टीमें आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी. इस दौरान टीम इंडिया की 22 साल की तेज गेंदबाज ऑस्ट्रलियाई कप्तान एलिसा हीली के लिए सिरदर्द बनी हुई है. इस गेंदबाज ने अपने छोटे से करियर के दौरान ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
क्रांति गौड़ के आगे एलिसा हीली हुईं फेल
टीम इंडिया की दाएं हाथ की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. वो इस सीरीज में अब तक 5 विकेट हासिल कर चुकी हैं. इस दौरान वो तीनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को आउट किया है. पहले वनडे मैच में क्रांति गौड़ ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को क्लीन बोल्ड कर दिया था.
उस मैच में हीली केवल 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. दूसरे मैच में एलिसा हीली केवल नौ रन बनाकर क्रांति गौड़ की गेंद पर अरुंधती रेड्डी को अपना कैच थमा बैठीं. तीसरे वनडे मुकाबले में भी एलिसा हीली क्रांति गौड़ का ही शिकार बनीं. इस दौरान वो 30 रन बनाकर क्रांति गौड़ की गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत कौर को कैच थमा बैठीं. टीम इंडिया की इस तेज गेंदबाज ने अपने चौथे ही वनडे मैच में इतिहास रच दिया था.
क्रांति गौड़ ने ऐसे रचा था इतिहास
इसी साल मई में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली मध्य प्रदेश की क्रांति गौड़ ने बहुत ही कम समय में टीम इंडिया में अपनी पहचान बना ली है. इस दौरान उन्होंने अपने करियर के चौथे वनडे मैच ही इतिहास रच दिया था. 22 जुलाई 2025 को इंग्लैंड में खेले गए इस वनडे मुकाबले में क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट हासिल की थीं.
इसके साथ ही वो इंग्लैंड के खिलाफ उसी की धरती पर वनडे में 6 विकेट लेने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी (महिला और पुरुष दोनों वर्ग में) बन गई थी. इससे पहले ये कारनामा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर कुलदीप यादव ने किया था. क्रांति गौड़ अब तक 7 वनडे मैच खेल चुकी हैं. इसमें वो 14 विकेट हासिल कर चुकी हैं.