भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 अक्टूबर को ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का सुपरहिट मुकाबला होने वाला है. इस मैच में दोनों टीम से कई स्टार खिलाड़ी अपना दम दिखाने उतरेंगे. मगर एक खिलाड़ी के लिए ये दिन ज्यादा खास होने वाला है और ये हैं ऑस्ट्रेलिया की युवा ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड. (Photo: PTI)
दाएं हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज और मीडियम पेसर एनाबेल सदरलैंड 12 अक्टूबर को 24 साल की हो रही हैं. एनाबेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रमुख जेम्स सदरलैंड की बेटी और ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे खेल चुके विल सदरलैंड की छोटी बहन हैं लेकिन वो अपने भाई से ज्यादा मशहूर हैं. (Photo: PTI)
एनाबेल ने फरवरी 2020 में सिर्फ 18 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और जल्द ही तीनों फॉर्मेट में टीम की पक्की मेंबर बन गईं. वो 2023 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थीं. वहीं 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 248 गेंदों में उन्होंने महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था. (Photo: PTI)
टीम इंडिया के खिलाफ हाल ही में वनडे सीरीज में एनाबेल ने 2 बेहतरीन पारियां खेलकर टीम की जीत दिलाई थी. भारत के खिलाफ 9 वनडे मैच में वो 38 की औसत और 104 के स्ट्राइक रेट से 267 रन बना चुकी हैं, जबकि 17 विकेट भी झटके हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप में वो टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती हैं. (Photo: PTI)
इस वर्ल्ड कप में अभी तक एनाबेल की बैटिंग का जलवा नहीं दिखा है लेकिन 2 मैच में वो 5 विकेट ले चुकी हैं. करियर की बात करें तो 44 ODI मैच में इस खिलाड़ी ने 870 रन बनाए हैं, जबकि 48 विकेट झटके हैं. वो अभी तक 3 शतक लगा चुकी हैं, जिसमें एक भारत के खिलाफ था, जबकि 2 बार पारी में 4-4 विकेट ले चुकी हैं. (Photo: PTI)