IND vs ZIM U19 World Cup LIVE: जिम्बाब्वे ने जीता टॉस, भारत को मिला पह

India vs Zimbabwe, ICC Men’s Under-19 World Cup 2026 LIVE Updates: आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स मुकाबले में आज (27 जनवरी) भारतीय अंडर 19 टीम की भिड़ंत जिम्बाब्वे अंडर 19 क्रिकेट टीम के साथ है.

दोनों टीम के बीच यह रोमांचक मुकाबला बुलावायो में खेला जाएगा. अहम मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में दोपहर 12.30 बजे आएंगे. वहीं मैच का लाइन प्रसारण आधे घंटे बाद यानी कि दोपहर 1.00 बजे से देखने को मिलेगा. मैच के दौरान दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि वह इस मैच को जीतकर खिताब और करीब पहुंचे.

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, दीपेश देवेंद्रन, मोहम्मद एनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू, किशन कुमार सिंह, विहान मल्होत्रा, उद्धव मोहन, हेनिल पटेल, खिलान ए. पटेल, हरवंश सिंह और वेदांत त्रिवेदी.

जिम्बाब्वे: सिम्बाराशे मुडजेजेरेरे (कप्तान), कियान ब्लिग्नॉट, माइकल ब्लिग्नॉट, लेरॉय चिवौला, तातेंडा चिमुगोरो, ब्रेंडन सेंज़ेरे, नथानिएल हलाबंगाना, ताकुदज़वा मकोनी, पनाशे मजाई, वेबस्टर मधिधि, शेल्टन माज़विटोरेरा, कुपकवाशे मुरादज़ी, ब्रैंडन नदिवेनी, ध्रुव पटेल और बेनी जुजे.

Leave a Comment