104 गेंद में 6 चौके की मदद से 100 रन पूरे किए। विहान ने पारी के दौरान 107 गेंद में 7 चौके की मदद से 109 रन पर नाबाद लौटे। भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट 352 रन बनाए और 353 रन का लक्ष्य दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ अहम मुकाबले में 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लेकर जीत दिलाई थी।
पंजाब के पटियाला के रहने वाले 19 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज मल्होत्रा अंडर-19 टीम में कई अहम पारी और विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरों में भाग लिया है। यूएई में अंडर-19 एशिया कप खेला है और पिछले वर्ष घरेलू मैदान पर 50 ओवरों की त्रिकोणीय सीरीज में भी खेले।
मल्होत्रा ने शीर्ष और मध्य क्रम में अलग-अलग भूमिकाओं में बल्लेबाजी की है। सलामी बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की थी। लेकिन वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के लिए जगह बनाने के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करने लगे और नवंबर में अफगानिस्तान और भारत अंडर-19 बी के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में भारत अंडर-19 ए की कप्तानी की।
जिसमें उन्होंने पांच पारियों में 182 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर का खिताब जीता। पटियाला की क्रिकेट हब अकादमी में कमलप्रीत संधू द्वारा प्रशिक्षित मल्होत्रा ने अपने विकास का श्रेय अंडर-19 कोच हृषिकेश कानिटकर और वीवीएस लक्ष्मण को भी दिया है। वह शुभमन गिल और विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं, क्योंकि वे ‘संपूर्ण बल्लेबाज’ हैं।
ऑफ स्पिनर विहान मल्होत्रा ने 14 रन देकर चार विकेट लिए, जिसकी मदद से भारत ने अंडर 19 विश्व कप के वर्षाबाधित मैच में बांग्लादेश पर डकवर्थ लुईस प्रणाली से 18 रन से जीत दर्ज की थी। मल्होत्रा की शानदार आफ स्पिन गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश ने लगातार विकेट गंवा दिए। मल्होत्रा ने कलाम सिद्दीकी (15), शेख परवेज जिबोन (सात), रिजान हुसैन (15) और समीउन बशीर (दो) के विकेट लिए।