टीम इंडिया को वेदांत के रूप में चौथा झटका लगा है. वेदांत 15 रन बनाकर आउट हुए. उनके पहले वैभव लौटे जो 30 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए. जबकि कप्तान आयुष 21 रन बनाकर हुए. वैभव ने 24 गेंदों में अर्द्धशतक ठोका. बता दें, जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. इस मैच को जीतते ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में एक कदम रख देगी. ऐसे में टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतने पर होगी. (Live Cricket Score)
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: एरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), वेदांत त्रिवेदी, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, हेनिल पटेल और उद्धव मोहन.
जिम्बाब्वे: नथानिएल हलाबंगाना (विकेट कीपर), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिग्नॉट, ब्रेंडन सेंजेरे (कप्तान), लेरॉय चिवौला, माइकल ब्लिग्नॉट, कुपकवाशे मुरादजी, ताकुदजवा मकोनी, तातेंडा चिमुगोरो, पनाशे मजाई और वेबस्टर मधिधि.