IND vs WI: टीम इंडिया से बाहर होगा ओवल टेस्ट जिताने वाला खिलाड़ी? 77 शतक ठोकने वाले बल्लेबाज का बेटा खेलेगा

एशिया कप के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका आगाज 2 अक्टूबर को हो सकता है. वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है वहीं भारतीय टीम का ऐलान अगले 48 घंटों में हो सकता है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि भारतीय टीम से इंग्लैंड में ओवल टेस्ट जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी की ही छुट्टी हो सकती है.ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए जो टीम चुनी जाएगी शायद उसमें करुण नायर ना हों.

करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर चार टेस्ट में मौका दिया गया था जिसमें उन्हें लगभग हर पारी में अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन वो सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा सके. हालांकि उनका ये अर्धशतक टीम इंडिया के काम आया था. ओवल टेस्ट जिताने में अय्यर की अहम भूमिका रही थी. लेकिन अब सवाल है कि क्या अय्यर को सिर्फ चार मैचों के बाद ही सेलेक्टर्स बाहर कर देंगे?

श्रेयस अय्यर-सरफराज की होगी वापसी?

ऐसी खबरें हैं कि श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. ये खिलाड़ी इंडिया-ए की कप्तानी कर रहा है हालांकि उस मैच में अय्यर का बल्ला नहीं चला लेकिन फिर अय्यर ने पिछले दो सालों में अच्छी परफॉर्मेंस कर टेस्ट टीम में वापसी का दावा ठोका है. श्रेयस अय्यर आखिरी टेस्ट मैच फरवरी, 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले थे. इस खिलाड़ी को 14 टेस्ट मैचों में मौका मिला है जिसमें वो 36.86 की औसत से 811 रन बनाने में कामयाब रहे हैं. अय्यर ने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.

सिर्फ अय्यर ही नहीं सरफराज भी टेस्ट टीम में वापसी का दावा ठोक रहे हैं. सरफराज को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम में मौका नहीं मिला था लेकिन घरेलू टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. सरफराज ने 37 की औसत से 371 रन बनाए हैं. यही नहीं देवदत पडिक्कल भी वापसी का दावा ठोक रहे हैं.

इस दिग्गज खिलाड़ी का बेटा टेस्ट सीरीज खेलेगा

वेस्टइंडीज ने अपनी टेस्ट टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है. टीम में एलिक एथानाजे और शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल की टीम में वापसी हुई है. शिवनारायण चंद्रपॉल ने अपने करियर में कुल 77 शतक लगाए थे लेकिन उनका बेटा तेगनारायण अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है. तेग ने 10 टेस्ट मैचों में 32.94 की औसत से 560 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. तेगनारायण ने डेढ़ साल से ज्यादा वक्त के बाद विंडीज टीम में वापसी की है.