West Indies Record: वेस्टइंडीज के जो बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पा रहे थे दिल्ली टेस्ट में उन्हीं बल्लेबाजों ने कमाल कर दिखाया. दिल्ली टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने कमाल का संघर्ष करते हुए पारी की हार तो टाली ही साथ में उसने अपनी टीम का स्कोर 100 के पार भी पहुंचा दिया. गजब की बात ये है कि वेस्टइंडीज ने आखिरी विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की जिसके दम पर वेस्टइंडीज की टीम 390 रनों तक पहुंच गई. आपको बता दें पूरे 42 साल के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा दिन देखना पड़ा है.
भारतीय गेंदबाजों का बेहद खराब प्रदर्शन
वेस्टइंडीज की ओर से साल 1983 के बाद भारत में आखिरी विकेट के लिए फिफ्टी प्लस रनों की साझेदारी हुई है. साल 1983 में अहमदाबाद टेस्ट में विंस्टन डेविड और जैफ डुजोन ने 51 रनों की साझेदारी की थी और अब जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स ने ये कारनामा कर दिखाया है. बड़ी बात ये है कि ग्रीव्स ने 85 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए और जेडन सील्स ने 67 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाजों के लिए ये साझेदारी इसलिए इतनी शर्मनाक बात है क्योंकि साल 2013 के बाद पहली बार किसी विदेशी टीम ने भारत में दूसरी पारी में 350 से ज्यादा रन बनाए हैं. यही नहीं साल 2011 के बाद वेस्टइंडीज ने पहली बार भारत के खिलाफ इतना बड़ा स्कोर बनाया है. भारत के खिलाफ ये वेस्टइंडीज की ओर से सबसे बड़ी 10वें विकेट की साझेदारी भी है.
भारत को मिला 121 का लक्ष्य
वेस्टइंडीज की आखिरी जोड़ी ने भले ही टीम इंडिया को परेशान किया लेकिन दिल्ली में मैच जीतने में टीम को ज्यादा दिक्कत नहीं होनी चाहिए. जायसवाल, गिल कमाल फॉर्म में हैं. सुदर्शन और राहुल ने भी बड़ी पारियां खेली हैं. वैसे गेंदबाजों की बात करें तो दूसरी पारी में कुलदीप और बुमराह 3-3 विकेट ले गए. सिराज को 2, जडेजा और सुंदर को 1-1 कामयाबी मिली.