IND vs WI 2nd Test: ‘किला कोटला’ में बना रहेगा 38 साल का इतिहास, सफाए के लिए टीम इंडिया करेगी ऐसे बदलाव!

अहमदाबाद से शुरू हुआ सफर अब देश की राजधानी नई दिल्ली पहुंच गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अपनी दूसरी सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया शुक्रवार 10 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरने जा रही है. अहमदाबाद में सिर्फ करीब तीन दिन (ढाई दिन) के अंदर ही कप्तान शुभमन गिल की टीम ने उम्मीदों के मुताबिक एक पारी के अंतर से वेस्टइंडीज का खेल खत्म कर दिया था. राजधानी में ये कहानी बदलेगी, इसकी आशंका कम ही है. मगर क्या भारतीय टीम इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव भी करेगी?

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 2-3 दिनों में काफी बारिश हुई, जिससे यहां का मौसम अचानक ही ठंडा हो गया है. हालांकि शुक्रवार को मैच के पहले दिन बारिश का अनुमान नहीं है और तापमान भी सुबह 9 बजे के बाद शाम साढ़े 4 बजे तक करीब 25 से 29 डिग्री के बीच रहेगा. यानि टेस्ट मैच के लिए एकदम बेहतरीन मौसम. सुबह के वक्त यहां पर थोड़ी हवा भी चलने की उम्मीद है और ऐसे में यहां सुबह के वक्त तेज गेंदबाजों को मदद मिलना तय है. मगर इसके बावजूद दिल्ली में पहले बैटिंग करना ही बेहतर विकल्प होगा.

अरुण जेटली स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले में फैंस की संख्या पहले टेस्ट मैच से ज्यादा रहने की उम्मीद है. इससे पहले 2023 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां मुकाबला खेला गया था और उसमें काफी दर्शक पहुंचे थे. मगर इस बार दिल्ली के ‘देसी बॉय’ विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार नहीं हैं, तो क्या पिछली बार जितने दर्शक पहुंचेंगे, ये देखने लायक होगा. फिर भी ये मुकाबला अपने आप में खास होगा क्योंकि इस मैदान पर पिछले लगभग 38 साल से टीम इंडिया हारी नहीं है.

टीम इंडिया को दिल्ली के मैदान पर पिछले 38 साल में एक भी टेस्ट मैच में हार नहीं मिली है. इस दौरान फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम हो गया हो लेकिन आज भी ये मैदान अपने बगल में स्थिल कोटला किला की तरह टीम इंडिया के लिए भी अभेद किला बन चुका है. 1987 में टीम इंडिया को यहां आखिरी हार मिली थी. उसके बाद से भारत ने यहां 13 टेस्ट खेले और 11 जीते, जबकि 2 ड्रॉ रहे. संयोग से पिछली हार वेस्टइंडीज के खिलाफ ही आई थी.

हालांकि, 1987 की वेस्टइंडीज और 2025 के कैरेबियन टीम में बड़ा अंतर है और ये अंतर इतना ज्यादा है कि दिल्ली टेस्ट के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बड़े बदलाव करती है, तो भी उसकी जीत की गारंटी पहले दिन से ही दी जा सकती है. मगर क्या वाकई टीम इंडिया बदलाव करेगी? खास तौर पर नजरें स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर रहेंगी, जिनका वर्कलोड लगातार चर्चा का विषय बना रहता है.

बुमराह ने पहला टेस्ट मैच खेला था, जो 3 दिन के अंदर खत्म हो गया था. ऐसे में 5 दिन का आराम तो उन्हें मिल गया है. फिर भी संभावना है कि उन्हें यहां आराम दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो प्रसिद्ध कृष्णा को यहां मौका मिल सकता है. वैसे भी दिल्ली की पिच स्पिनर्स की मददगार रही है. ये अलग बात है कि इस बार पिच के बल्लेबाजों के लिए भी अच्छा होने की उम्मीद है और ऐसे में विंडीज बल्लेबाजों के पास क्रीज पर टिके रहने का मौका हो सकता है.

भारत की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.