वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. अजीत अगरकर की अगुवाई में सेलेक्टर्स की टीम ने 15 खिलाड़ियों को टीम में चुना है वहीं पांच खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं. साथ ही सरफराज खान, इशान किशन जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पाई. इन खिलाड़ियों के साथ ऐसा क्यों हुआ इसकी वजह चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताई है. चीफ सेलेक्टर ने श्रेयस अय्यर पर भी बड़ा बयान दिया है. आइए आपको बताते हैं चीफ सेलेक्टर की पांच बड़ी बातें
सरफराज-ईशान क्यों नहीं चुने गए
अजीत अगरकर ने बताया कि सरफराज खान पूरी तरह फिट ही नहीं हैं इसलिए उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया. ईशान को नहीं चुनने पर अजीत अगरकर ने कहा, ‘जब हमने इंडिया ए की टीम चुनी तो इशान किशन फिट नहीं थे. जगदीशन उस टीम का हिस्सा थे. अब इशान को वापसी के लिए और क्रिकेट खेलना होगा और अच्छी पारियां खेलनी होंगी.‘
श्रेयस अय्यर को कप्तानी की ट्रेनिंग!
अजीत अगरकर ने बताया कि श्रेयस अय्यर अपनी खराब फिटनेस की वजह से रेड बॉल क्रिकेट में नहीं खेल रहे हैं. अजीत अगरकर ने कहा, ‘श्रेयस एक सीनियर खिलाड़ी हैं और वो इंडिया ए के कप्तान भी हैं. हम कई खिलाड़ियों में लीडरशिप क्वालिटी ढूंढ रहे हैं. दुर्भाग्य की बात ये है कि वो अपनी फिटनेस की वजह से सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. हम चाहते हैं कि वो खेलें और अच्छा प्रदर्शन करें.‘
ईश्वरन क्यों बाहर किए गए?
अभिमन्यु ईश्वरन को बाहर करने पर भी अजीत अगरकर ने बड़ी बात कही. अजीत अगरकर ने बताया, ‘जब आप विदेश जाते हैं तो आपको तीसरा ओपनर चाहिए होता है. भारत में आपको एक्स्ट्रा स्पिनर चाहिए होता है इसलिए अक्षर टीम में आए हैं. केएल राहुल और जायसवाल दोनों ने खराब प्रदर्शन नहीं किया है. हमें अगर ईश्वरन की जरूरत होगी तो उन्हें टीम में मौका दिया जाएगा.‘
बुमराह को मौका क्यों दिया गया?
जसप्रीत बुमराह अभी एशिया कप खेल रहे हैं और अब वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी चुने गए हैं. इस मामले पर अजीत अगरकर ने कहा, ‘बुमराह की फीजियो, ट्रेनर्स और कोच से बातचीत हुई है. हम चाहते हैं कि वो अच्छा प्रदर्शन करें लेकिन उन्हें लेकर हमें काफी सतर्क रहने का जरूरत है. लेकिन टीम हमेशा पहले आती है.‘
न्यूजीलैंड से हार ने आंखें खोल दी
अजीत अगरकर ने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हर सीरीज काफी अहम है. अगरकर बोले, ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज ने हमारी आंखें खोल दी हैं. सभी सीरीज बेहद अहम हैं. हम ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल करना चाहते हैं, खासतौर पर घर पर हमारा यही लक्ष्य है. हम नहीं चाहते कि जो न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ वो दोबारा दोहराया जाए.‘