IND VS WI: भारत-वेस्टइंडीज 2 टेस्ट मैच के लिए टीम का हुआ ऐलान, बदला गयी पूरी टीम, यह खिलाड़ी बना नया कप्तान

शिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन जारी है. सुपर 4 में पहुँच चुकी भारतीय टीम के लिए एक और लीग मुकाबला बाकी है. वही एशिया कप खत्म होते ही भारतीय टीम का एक और सीरीज खेली है वह है भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज.
दोनों देश के बीच 2 टेस्ट मैच 2-6 अक्टूबर और 10-14 अक्टूबर को दूसरा मैच खेला जायेगा. इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आएगी. पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम तो वही दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जायेंगे. इस टेस्ट के लिए टीम का ऐलान बुधवार को हो चुका है.भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के लिए टीम का हुआ ऐलान

भारत के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज ने अपने टीम का ऐलान कर दिया है. पूर्व कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को उनके खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया है. इस टीम में शिव चंद्रपॉल के बेटे ओपनर टैगेनारिन चंद्रपॉल और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज एलेक अथानाजे टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं .

वेस्टइंडीज केमुख्य कोच डैरेन सैमी ने एक बयान में कहा, “उपमहाद्वीप में खेलना हमेशा एक चुनौती होती है और हमने इन परिस्थितियों में प्रतिस्पर्धी रहने के लिए एक टीम का चयन किया है. यह हमारी दूसरी सीरीज होगी एक टेस्ट टीम के रूप में, लेकिन हमने पहले ही दिखा दिया है कि हम एक इकाई के रूप में क्या करने में सक्षम हैं. जब हम अपनी टीम की ब्रांड और योजनाओं के प्रति प्रतिबद्ध होते हैं.”

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम का ऐलान

रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वॉरिकन (उपकप्तान), केवलॉन एंडरसन, एलेक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, टैगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप (विकेटकीपर), टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स.

Leave a Comment