IND vs WI: भारत को चैंपियन बनाने वाले 4 खिलाड़ी बरकरार, बाकी 11 बाहर… अब मैदान पर उतरेगी अलग टीम

भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस अभी एशिया कप की जीत के जश्न में डूबे हुए हैं. वहीं, टीम इंडिया अब नई सीरीज की शुरुआत करने वाली है. एशिया कप 2025 की जीत के बाद अब टीम इंडिया की नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर हैं. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. शुभमन गिल की अगुवाई में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों की टीम 2 अक्टूबर से मैदान पर उतरेगी. सीरीज का आयोजन भारत में ही होगा, जहां सिर्फ कप्तानी ही नहीं, बल्कि खिलाड़ी भी बदले-बदले नजर आएंगे.

चैंपियन बनाने वाले 4 खिलाड़ी टीम में बरकरार

दरअसल, एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम में से सिर्फ 4 खिलाड़ी ही इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. बाकी 11 खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. ये 4 खिलाड़ी शुभमन गिल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव हैं. इनके अलावा सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जितेश शर्मा टेस्ट टीम में शामिल नहीं हैं.

इस सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दूसरे मुकाबले की शुरुआत 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगी.ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है. दरअसल, टीम इंडिया ने आखिरी घरेलू टेस्ट सीरीज पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी. तब भारतीय टीम को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. हालांकि, तब रोहित शर्मा कप्तान थे. लेकिन इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में गिल टीम की कमान संभाल रहे हैं.

टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.