Sai Sudharsan: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट में साई सुदर्शन शतक से चूक गए. सुदर्शन के पास करियर में पहली बार टेस्ट सेंचुरी लगाने का मौका था लेकिन लेफ्ट आर्म स्पिनर वॉरिकन की गेंद पर वो चकमा खा गए और उन्हें पवेलियन की राह पकड़नी पड़ी. सुदर्शन ने महज 13 रनों से शतक चूके, उनके बल्ले से 87 रनों की पारी निकली. यहां दिलचस्प बात ये है कि साई सुदर्शन को उसी खिलाड़ी ने आउट किया जिसने उन्हें जीवनदान दिया था.
साई सुदर्शन के साथ खेल हो गया!
साई सुदर्शन ने यशस्वी जायसवाल के साथ बेहतरीन साझेदारी की. इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 193 रन जोड़े. साई सुदर्शन ने अच्छी बैटिंग की और उन्होंने अपने करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा. सुदर्शन ने 87 गेंदों में हाफसेंचुरी लगाई. सुदर्शन जैसे ही अर्धशतक के पार हुए उन्हें 58 रनों के निजी स्कोर पर वॉरिकन ने जीवनदान दिया. इस खिलाड़ी ने सुदर्शन का बेहद आसान कैच छोड़ दिया. इसके बाद ऐसा लगा कि आज ये खिलाड़ी शतक लगा लेगा लेकिन फिर 69वें ओवर में वॉरिकन की एक बेहतरीन फिरकी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. सुदर्शन काफी निराश नजर आए क्योंकि वो शतक के बेहद करीब आउट हुए थे.
A focused knock to reach a 2⃣nd Test fifty
Well done, Sai Sudharsan!
Updates
https://t.co/GYLslRyLf8#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @sais_1509 pic.twitter.com/xOJHUqc06m
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
शुभमन गिल ने कराई थी साई को ट्रेनिंग
साई सुदर्शन भले ही शतक नहीं लगा पाए लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने अर्धशतक तक एक भी गलत शॉट नहीं खेला. बता दें अहमदाबाद टेस्ट में फेल होने के बाद इस खिलाड़ी ने दिल्ली टेस्ट से पहले अपनी तकनीक पर काफी काम किया था. शुभमन गिल ने उनकी तकनीक सुधारने में काफी मदद की थी. शुभमन गिल ने खुद उन्हें प्रैक्टिस भी कराई थी. शुभमन गिल की सलाह साई के खूब काम आई.