India vs West Indies, 1st Test Match: टीम इंडिया ने अहमदाबाद टेस्ट को जीत लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मेहमान टीम को क्रीज पर टिकने नहीं दिया. पहली पारी में केवल 162 रन आउट होने वाली वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी केवल 146 रन पर सिमट गई. इस दौरान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मेहमान टीम के एक बैट्समैन को जसप्रीत बुमराह ने एक ऐसी बाउंसर मारी कि उस खिलाड़ी को अपना हेलमेट बदलना पड़ा. इसके 15 गेंद बाद ही ये खिलाड़ी पवेलियन लौट गया.
एलिक अथानाजे को बदलना पड़ा हेलमेट
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान 33वें ओवर में एक ऐसा वाकया हुआ, जिससे मेहमान टीम के बल्लेबाज एलिक अथानाजे को अपना हेलमेट ही बदला पड़ा. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर की आखिरी गेंद बाउंसर फेकी. एलिक अथानाजे इस गेंद को समझ नहीं पाए और बॉल पर बचने के लिए झुकने की कोशिश की.
इस दौरान गेंद उनके हेलमेट के पिछले हिस्से पर जाकर लगी. इसके बाद केएल राहुल और बुमराह तुरंत उनके पास गए और उनका हाल पूछा. फिजियो भी कन्कशन चेक करने के लिए मैदान में आए. इस दौरान अथानाजे को अपना हेलमेट बदलना पड़ा. हालांकि इसके बाद वो ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए.
सुंदर ने अथानाजे को भेजा पवेलियन
इसके 15 गेंद बाद ही एलिक अथानाजे अपने वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 74 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 38 रनों की पारी खेली. एलिक अथानाजे ने पहली पारी में 24 गेंदों में 12 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बन गए थे.
पहले भी चोटिल हो चुके हैं अथानाजे
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एलिक अथानाजे पहले भी चोटिल हो चुके हैं. इसी साल अप्रैल में ब्रेकआउट T20 लीग में खेलते समय उनके चेहरे पर चोट लगी थी. ये मैच विंडवार्ड आइलैंड और गुयाना रेनफॉरेस्ट के बीच खेला गया था. इस मैच विंडवार्ड आइलैंड की ओर से खेलते हुए एलिक अथानाजे ने 34 गेंदों पर ही अर्धशतक पूरा कर लिया.
50 रन के स्कोर पर खेलते हुए सामने स्पिनर को देखते ही अथानाजे ने हेलमेट उतार दिया. तभी उनके साथ घटना घट गई. गुयाना रेनफॉरेस्ट टीम के स्पिनर लतीफ की अगली गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में अथानाजे से मिसटाइम हुआ और वो गेंद सीधा उनके मुंह पर जा लगी. गेंद लगते ही अथानाजे ने अपने मुंह को पकड़ लिया. गनीमत रही कि ज्यादा चोट नहीं आई और वो फिर से खेलने के लिए तैयार हो गए.