India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पारी में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पास पहली पारी में 5 विकेट लेने का सुनहरा मौका था. 4 विकेट लेकर वो उसके काफी करीब पहुंच चुके थे. लेकिन, वो 5वां विकेट उनकी झोली में नहीं गिरा. ऐसा तब हुआ जब बुमराह ने चाहा भी कि सिराज किसी तरह 5वां विकेट झटक लें. इसमें उन्होंने उनकी जो मदद की उसकी ओर भी सबका ध्यान गया. मगर सारी कोशिशों के बावजूद आखिर में सिराज के हाथ नाकामी ही लगी. वो 5 विकेट वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में नहीं ले सके.
माइलस्टोन से दूर रहे सिराज
मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 14 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए. अगर वो एक और विकेट लेते तो अपने टेस्ट करियर में छठी बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर देते. अगर वो यहां 5वां विकेट ले लेते तो ये कारनामा वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में दूसरी बार करते. मगर सिराज उस माइलस्टोन से दूर रहे.
बुमराह ने ऐसे की सिराज की मदद!
अब सवाल है कि जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद सिराज की 5 विकेट लेने में मदद कैसे की थी, ये अलग बात है कि वो कामयाब नहीं हो सके. तो ऐसा तब हुआ जब वेस्टइंडीज की पहली पारी का आखिरी विकेट गिराना रह गया. वेस्टइंडीज की पूरी टीम अपनी पहली पारी में 44.1 ओवर में 162 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
इसी दौरान पारी का 41वां ओवर डालने आए बुमराह ने लगातार 3 गेंदें ऐसी फेंकी, जो आउट साइड ऑफ स्टंप रहीं. मतलब जिस पर विकेट ले पाना मुश्किल था. बुमराह ने वो गेंदें विकेट ना लेने के इरादे से फेंकी थी या नहीं वो तो हम दावे से नहीं कह सकते . मगर उनकी उन गेंदों से पहली नजर में समझ आया, वो यही रहा कि जैसे वो ये चाह रहे हों कि आखिरी विकेट लेकर सिराज अपने 5 विकेट पूरे करें.
कुलदीप यादव ने लिया आखिरी विकेट
बुमराह के उस ओवर के बाद सिराज गेंद डालने तो आए मगर विकेट नहीं ले सके. वेस्टइंडीज की पहली पारी का आखिरी विकेट कुलदीप यादव ने लिया, जो कि मैच में उनका दूसरा विकेट रहा.