IND vs WI: एशिया कप में फेल होने के बाद शुभमन गिल ने लिया बड़ा फैसला, 3 खिलाड़ियों ने नहीं की प्रैक्टिस

एशिया कप जीतने के बाद अब टीम इंडिया का अगला लक्ष्य वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना है. टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से हो रहा है और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने तैयारी भी शुरू कर दी है. मंगलवार को पूरी टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस की जहां बेहद ही खास बात देखने को मिली. इस प्रैक्टिस सेशन को सभी खिलाड़ियों ने अटैंड किया बस तीन खिलाड़ी इसमें नहीं जुड़े. जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल तीनों ने ही रेस्ट किया. दूसरी ओर कप्तान शुभमन गिल ने एशिया कप में बल्ले से नाकामी के बाद प्रैक्टिस के दौरान बड़ा फैसला लिया.

गिल ने लिया बड़ा फैसला

शुभमन गिल पूरे एशिया कप में फेल रहे, उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला. लेकिन ये खिलाड़ी अब वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत करता नजर आया. शुभमन गिल ने अहमदाबाद में लगातार अपने नेट्स बदले. वो पेस और स्पिन के खिलाफ तैयारी करते नजर आए. थ्रो डाउंस के खिलाफ भी उन्होंने अभ्यास किया. लेकिन यहां अहम बात ये है कि गिल को बैटिंग करने में दिक्कत आई. गेंद उनके बल्ले के करीब से निकली, वो कई बार गेंद को मिडिल नहीं कर पाए जो कि उनके लिए चिंता की बात है.

ये खिलाड़ी रंग में दिखे

शुभमन गिल भले ही रंग में ना हों लेकिन यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल रंग में दिखाई दिए. ध्रुव जुरेल ने भी नेट्स पर बेहतरीन बल्लेबाजी की. साई सुदर्शन और पडिक्कल ने भी अच्छी बैटिंग की. गेंदबाजी की बात करें तो सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने नेट्स पर 45 मिनट तक अभ्यास किया. बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. पिछली घरेलू सीरीज में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी, जिसने उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तोड़ दिया था.