IND vs UAE: वैभव सूर्यवंशी तो फील्डर भी कमाल के निकले, दूर तक दौड़ते हुए डाइव लगाकर लपका हैरतअंगेज कैच- Video

साल 2025 में अगर किसी एक क्रिकेटर ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी, तो वो हैं युवा भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी. सिर्फ 14 साल की उम्र में डेब्यू करते हुए दुनिया के बड़े-बड़े गेंदबाजों की धुनाई करते हुए वैभव ने अपनी पहचान बना ली है. अपने बल्ले से वैभव सूर्यवंशी ने धमाल मचा दिया है और कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. मगर अब तो वैभव अपनी फील्डिंग से भी झंडे गाड़ रहे हैं. इसका सबसे ताजा नजारा दिखा अंडर-19 एशिया कप के मुकाबले में, जहां वैभव ने एक ऊंचे कैच को बेहतरीन फुर्ती के साथ लपक लिया.

दुबई की आईसीसी एकेडमी में अंडर-19 एशिया कप के पहले मैच में भारतीय टीम का सामना यूएई से हुआ था. इस मैच में वैभव ने पहले ही अपनी बैटिंग से यूएई की धज्जियां उड़ा दी थीं. मगर बल्ले से वैभव का कमाल देखने की तो अब सबको ही आदत पड़ चुकी है. मगर बड़ी पारी खेलने के बाद वैभव ने अपनी फील्डिंग से जो कमाल दिखाया, उसने हर किसी को हैरान भी किया और दिल भी जीत लिया.

वैभव का हैरतअंगेज कैच

ये सब हुआ यूएई की पारी के 38वें ओवर में. स्पिनर विहान मल्होत्रा गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी चौथी गेंद पर पृथ्वी मधु ने ऊंचा शॉट खेल दिया. मगर छक्का जमाने की कोशिश सफल नहीं रही. यहीं पर लॉन्ग ऑफ पर तैनात वैभव ने लंबी दौड़ लगाई और जैसे ही गेंद गिरने वाली थी, उसी वक्त सही टाइमिंग के साथ डाइव करते हुए कैच लपक लिया. इतनी कम उम्र में वैभव का ये कैच देखर पूरी टीम चौंक गई. ये कैच इसलिए भी खास था क्योंकि इसकी मदद से भारतीय टीम ने 24 ओवर से चल रही साझेदारी का अंत किया और साथ ही यूएई के लिए 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज को पवेलियन लौटाया.

फिर जमाया शानदार शतक

इससे पहले वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले से हाहाकार मचाया. भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरी थी और उसने 50 ओवर में 433 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसकी सबसे बड़ी वजह वैभव ही रहे, जिन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में अपना शतक लगाया. वो इतने से ही संतुष्ट नहीं हुए और 171 रन की बड़ी पारी खेलकर आउट हुए. सिर्फ 95 गेंदों की अपनी पारी में वैभव ने 14 छक्के और 9 चौके जमाए. वहीं इसके जवाब में यूएई की टीम 50 ओवर में सिर्फ 199 रन ही बना सकी और 234 रन से हार गई.