IND vs SL Asia Cup 2025 Live Streaming: भारत-श्रीलंका के बीच सुपर 4 का आखिरी मैच, जानें कब और कहा देखें Live

India vs Sri Lanka Match Start Time Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है. ग्रुप स्टेज के धमाकेदार मुकाबलों के बाद अब सुपर-4 स्टेज का अंत होने जा रहा है. सुपर-4 स्टेज का आखिरी मैच भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच खेला जाएगा. इस एडिशन में दोनों टीमों के बीच ये पहला मुकाबला होगा. टीम इंडिया पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. वहीं, श्रीलंका की टीम जीत के साथ अपने अभियान को खत्म करने के लिए मैदान पर उतरेगी.

कब और कहा देखें भारत-श्रीलंका Live मैच

भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच सुपर-4 स्टेज का ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सुपर-4 स्टेज के अपने शुरुआती दोनों मैच भी इसी मैदान पर खेले थे. इस मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा. वहीं, मैच की शुरुआत 30 मिनट बाद यानी 8 बजे होगी. विजय रथ पर सवार टीम इंडिया की नजर जीत के साथ फाइनल में पहुंचने पर रहेगी.

भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 HD, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 HD टीवी पर होगा. इसके अलावा सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 पर हिंदी भाषा, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी पर भी हिंदी भाषा और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 पर तमिल और तेलुगु भाषा में मैच उपलब्ध होगा. वहीं, सोनी लिव ऐप पर मैच को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

भारत-श्रीलंका टीम का स्क्वॉड

श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना.

टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान) संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.