IND vs SL: 4 ओवर में 54 रन देकर भी कैसे भारत की जीत के नायक बन गए हर्षित राणा?

India vs Sri Lanka, Asia Cup 2025: भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया सुपर-4 का आखिरी मुकाबला एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक मैच था. इस मैच में रनों की बारिश देखने को मिली. इस दौरान श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका ने शानदार शतक ठोकते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने के बिल्कुल करीब पहुंचा दिया था. इसके बाद इस मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज हर्षित राणा ने कुछ ऐसा किया कि मैच का नक्शा ही बदल गया और मुकाबला खत्म होने से एक ओवर पहले जो खिलाड़ी जीरो था वो ये मैच खत्म होने के बाद जीत का नायक बन गया.

आखिरी ओवर में क्या हुआ?

202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने एक समय 19 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बना लिए थे. क्रीज पर पाथुम निसंका 57 गेंदों में 107 रन बनाकर मौजूद थे. दूसरे छोर पर ऑलराउंडर दासुन शनाका 8 गेंदों पर 14 रन बनाकर खेल रहे थे.

श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 12 रनों की जरूरत थी. आखिरी ओवर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा लेकर आए. इस ओवर से पहले हर्षित 3 ओवर में 43 रन लूटा चुके थे, लेकिन वो आखिरी ओवर में कुछ अलग करने के इरादे से उतरे थे.

हर्षित राणा कैसे बने हीरो?

हर्षित राणा ने पहली ही गेंद पर पाथुम निसंका को वरुण चक्रवर्ती के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया. इसके बाद श्रीलंका को 5 गेंदों में 11 रनों की जरूरत थी. हर्षित की दूसरी गेंद पर श्रीलंका के नए बल्लेबाज जनिथ लियानागे ने दो रन ले लिए. तीसरी गेंद पर श्रीलंका के बल्लेबाज ने लेगबाई के रूप में एक रन ले लिया. अब 3 गेंदों में 9 रनों की जरूरत थी.

चौथी गेंद पर दासुन शनाका ने दो रन लिए, लेकिन पांचवीं गेंद पर शनाका ने चौका जड़ दिया. अब एक गेंद पर 3 रनों की जरूरत थी, लेकिन हर्षित ने केवल दो रन देकर मैच का टाई करा दिया. इसके बाद सुपर ओवर में भारत ने शानदार जीत दर्ज कर ली. इस तरह हर्षित राणा ने 4 ओवर में 54 रन देकर एक अहम विकेट हासिल किया. इसकी वजह से वो आखिरी समय में जीत के नायक बन गए.