IND vs SL: शुभमन गिल का साल 2025 में बनाया रिकॉर्ड खतरे में पड़ा, स्मृति मंधाना के पास तोड़ने का बड़ा मौका

Smriti Mandhana-Shubman Gill: T20 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में नहीं चुने गए शुभमन गिल के रिकॉर्ड पर भी अब खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. गिल का बनाया ये वो रिकॉर्ड है, जो उन्होंने साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए हैं. शुभमन गिल के रिकॉर्ड को खतरा भी स्मृति मंधाना से है, जो उनके उस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं और जिनके पास आप कह सकते हैं कि मौका भी बढ़िया है.

स्मृति मंधाना खेलेंगी साल का आखिरी मैच

भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने साल 2025 में अपने सारे इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए. अब वो जनवरी 2026 में मुकाबला खेलते दिखेंगे. लेकिन, भारतीय महिला टीम 30 दिसंबर को अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने उतरने वाली है. ये मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ जारी सीरीज का आखिरी T20 होगा. 4-0 की अजेय बढ़त के साथ भारतीय वीमेंस टीम ये सीरीज पहले ही जीत चुकी है. ऐसे में आखिरी मुकाबले में देखने वाली बात ये होगी कि स्मृति मंधाना, शुभमन गिल के रिकॉर्ड से पार पाती हैं या नहीं.

शुभमन गिल ने साल 2025 में कौन सा रिकॉर्ड बनाया?

अब सवाल है कि शुभमन गिल का साल 2025 में बनाया वो रिकॉर्ड क्या है, जिसे तोड़ने पर स्मृति मंधाना की नजर है. तो उसका ताल्लुक साल 2025 में बनाए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन से है. मेंस और वीमेंस दोनों कैटेगरी में शुभमन गिल ने साल 2025 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं. जिसे इस साल के अपने आखिरी इंटरनेशनल मैच में स्मृति मंधाना के पास तोड़ने का सुनहरा मौका है.

शुभमन गिल ने साल 2025 में कितने रन बनाए?

शुभमन गिल ने साल 2025 में खेले 35 इंटरनेशनल मैच में 49 की औसत से 1764 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे हैं. रनों का ये आंकड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट में फिलहाल किसी भी बल्लेबाज के मुकाबले सबसे ज्यादा है. लेकिन, श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में जैसा फॉर्म स्मृति मंधाना का बरकरार रहा है, अगर वो आखिरी T20 मुकाबले में भी दिखा तो फिर गिल का रिकॉर्ड टूटना तय हो सकता है.

स्मृति मंधाना कैसे तोड़ सकती हैं गिल का रिकॉर्ड?

शुभमन गिल के रिकॉर्ड को तोड़ने से स्मृति मंधाना फिलहाल 62 रन दूर हैं. उन्होंने साल 2025 में अब तक खेले 32 इंटरनेशनल मैचों में 1703 रन बनाए हैं. अब अगर वो श्रीलंका के खिलाफ आखिरी T20 इंटरनेशनल में एक और बड़ी पारी खेलती हैं तो फिर दो राय नहीं कि स्मृति मंधाना, गिल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए, मेंस और वीमेंस दोनों ही कैटेगरी में साल 2025 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी. वैसे 1703 रन के साथ वो इस साल महिला क्रिकेटरों के बीच सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी पहले ही बन चुकी हैं.