IND vs SL: टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी अचानक बीमार, श्रीलंका के खिलाफ मैच से करना पड़ा बाहर

पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम ने अपनी खिताबी जीत के बाद मैदान पर जोरदार वापसी की है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार तीन मैच जीतकर टीम इंडिया ने अपना दबदबा बनाए रखा. हालांकि, इस सफलता में अहम भूमिका निभाने वाली स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज अचानक बीमार पड़ गईं. इसके चलते सीरीज के चौथे मैच से उन्होंने बाहर करना पड़ा और उनकी जगह हरलीन देओल को चुना गया. इसके अलावा युवा पेसर क्रांति गौड़ को इस मैच से आराम दिया गया.

तिरुवनंतपुरम में रविवार 28 दिसंबर को भारत और श्रीलंका चौथे टी20 में आमने-सामने थे. इस मैच में टॉस तो श्रीलंका ने जीता लेकिन बड़ी खबर आई जब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्लेइंग-11 में बदलाव का खुलासा किया. हरमनप्रीत ने बताया कि अचानक बीमार होने के कारण दाएं हाथ की बल्लेबाज जेमिमा को इस मैच में शामिल नहीं किया जा सका.

BCCI ने बताया क्यों बाहर हुईं जेमिमा?

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में जेमिमा की स्थिति को लेकर अपडेट दिया. BCCI की पोस्ट के मुताबिक, “हल्के बुखार के कारण आई कमजोरी के चलते जेमिमा रॉड्रिग्ज तिरुवनंतपुरम में चौथे टी20 मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थीं. BCCI की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर करीबी नजर बनाए हुए है.”

जेमिमा के लिए ये सीरीज अभी तक ठीक-ठाक रही थी. टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाली जेमिमा ने ये सीरीज जिताने में भी अपना योगदान दिया था. उन्होंने पहले ही मैच में नाबाद 69 रन की पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया. वहीं दूसरे मैच में भी 26 रन की छोटी लेकिन काफी तेज पारी खेली थी. सीरीज के 3 मुकाबलों में वो 52 की औसत से 104 रन बना चुकी थीं.

क्रांति की जगह किसे मिला मौका?

हालांकि जेमिमा के बाहर होने का फायदा हरलीन देओल को मिला, जो शुरुआती तीनों मैच में प्लेइंग 11 से बाहर थीं. हरलीन पूरे 2 महीने से भी ज्यादा वक्त के बाद टीम इंडिया के लिए कोई मैच खेल रही हैं. उन्होंने पिछला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 26 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में खेला था लेकिन उसमें भी उनकी बैटिंग नहीं आई थी. वहीं जेमिमा के अलावा भी टीम इंडिया ने एक बदलाव किया. युवा पेसर क्रांति गौड को आराम देकर सीनियर पेसर अरुणधति रेड्डी को टीम में चुना गया.

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुणधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी और रेणुका सिंह