Shubman Gill Join Team India: भारतीय T20 टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल टीम इंडिया में वापस लौट आए हैं. वो इंजरी के चलते टीम से बाहर थे. लेकिन कटक में होने वाले पहले T20 से पहले उन्होंने टीम इंडिया को जॉइन कर लिया है. शुभमन गिल रविवार रात 9 बजे भुवनेश्वर पहुंचे. गिल के भुवनेश्वर पहुंचने से ये साफ हो गया है कि वो 9 दिसंबर को खेले जाने वाले पहले T20 में खेलते दिख सकते हैं.
इंजरी के बाद वापसी को तैयार गिल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले पहले टेस्ट के दौरान ही शुभमन गिल की गर्दन में अकड़न हो गई थी, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था. उस इंजरी के चलते गिल टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए. T20 सीरीज के लिए भी उनका सेलेक्शन हुआ मगर ये कहा गया कि वो फिट होंगे तभी खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
भारतीय टीम के नजरिए से अच्छी बात ये हुई की गिल ने BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. वो फिटनेस के सभी मापदंडों पर खरे उतरे. गिल के फिट होने पर मुहर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी वाइजैग में खेले आखिरी वनडे के बाद लगाई. गंभीर ने कहा कि शुभमन फिट हो गए हैं. यही वजह है कि उन्हें चुना गया है. उन्होंने कहा कि गिल ना सिर्फ खेलने को तैयार हैं बल्कि रनों के लिए भूखे भी हैं.
वाइजैग से चार्टेड फ्लाइट से भुवनेश्वर पहुंचे खिलाड़ी
शुभमन गिल तो पहले T20 के लिए रविवार रात 9 बजे भुवनेश्वर पहुंचे. लेकिन टीम इंडिया के कई सारे खिलाड़ी पहले ही वहां पहुंच चुके थे. T20 के जो खिलाड़ी वनडे टीम का हिस्सा थे, वो भी वाइजैग से चार्टेड फ्लाइट के जरिए रविवार सुबह भुवनेश्वर पहुंचे.
हार्दिक पंड्या ने की क्लोज डोर प्रैक्टिस
बताया जा रहा है कि हार्दिक पंड्या सबसे पहले भुवनेश्वर पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ियों में रहे. लोकल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कटक के बाराबाती स्टेडियम में रविवार शाम में प्रैक्टिस भी की. खास बात ये रही कि पंड्या ने अपनी प्रैक्टिस क्लोज डोर में की.