IND vs SA: वनडे टीम से बाहर हुए रोहित-विराट! क्या बड़े फैसले की तैयारी में है BCCI?

Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. माना जा रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन दोनों ही दिग्गजों का नाम टीम से गायब रहा.

टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके रोहित और विराट अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. दोनों हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते दिखाई दिए थे और अच्छा प्रदर्शन भी किया था, लेकिन उन्हें इस टीम में जगह नहीं मिली है.

रोहित-विराट को क्यों नहीं मिली जगह?

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारतीय वनडे टीम में जगह बनाए रखने के लिए घरेलू और अनऑफिशियल मैचों में खेलना होगा. ऐसे में रोहित-कोहली के साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए टीम में चुने जाने की संभावना थी. लेकिन सिलेक्टर्स ने दोनों दिग्गजों को टीम में शामिल नहीं किया. रिपोर्ट्स की मानें तो सिलेक्टर्सन ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम में युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिलेक्टर्स के पास इन तीन मैचों के लिए कुछ योजनाएं हैं और इसके लिए वे इन दो अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की सोच नहीं रखते हैं. बता दें कि, भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि रोहित-विराट 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है, जिससे वनडे टीम में दोनों दिग्गजों के भविष्य पर संशय पैदा हो गया था. अब इंडिया ए टीम में जगह नहीं मिलने पर फैंस चिंतित हैं.

ऑस्ट्रेलिया में रोहित-कोहली का प्रदर्शन

रोहित और कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता था. कोहली पहले दो मैचों में खाता नहीं खोल पाए थे, लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने नाबाद 74 रनों की पारी खेलकर जोरदार वापसी की. वहीं, रोहित पहले मैच में सिर्फ 8 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रमश: 73 और 121* रनों की पारी खेली थी.

बता दें कि, भारत और साउथ अफ्रीका ए की टीमों के बीच 13 नवंबर से तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में तिलक वर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, जबकि ऋतुराज को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

 

 

भारत-साउथ अफ्रीका अनऑफिशियल वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे – 13 नवंबर 2025, राजकोट
दूसरा वनडे – 16 नवंबर 2025, राजकोट
तीसरा वनडे – 19 नवंबर 2025, राजकोट

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत ए की टीम

तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).

Leave a Comment