IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की वनडे और टी20 टीम घोषित, भारत को हराने के लिए रिटायरमेंट से वापस आया ये दिग्गज

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका ने भारत दौरे पर होने वाली वनडे और टी20 मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. टी20 टीम में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे की वापसी हो रही है, जिन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है.
वहीं, तेम्बा बावुमा वनडे टीम की कप्तानी करगें जबकि एडन मार्करम टी20 टीम के कप्तान होंगे.भारत और दक्षिण अफ्रीका 30 नवंबर से छह दिसंबर के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमें नौ दिसंबर से पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी.

दक्षिण अफ्रीकी टीम में डेविड मिलर की भी टी20 टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने दिसंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी टी20 मैच खेला था. क्विंटन डिकॉक की हाल में पाकिस्तान दौरे पर वापसी हुई थी. डिकॉक ने इसी साल रिटायरमेंट से वापसी की है और रिटर्न के बाद वो पहले से कहीं बेहतर फॉर्म में नजर आए हैं.

डिकॉक को हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. उन्होंने तीन पारियों में एक शतक और दो अर्धशतकों सहित 232 रन बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया था.

 

पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे स्थान पर रहे लुहान डी प्रिटोरियस को हालांकि भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए टीम में मौका नहीं मिला है.

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एडेन मारक्रम की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी हो रही है। पाकिस्तान में टेस्ट श्रृंखला में टीम की कमान संभालने के बाद उन्हें आराम दिया गया था। वह डोनोवन फेरेरिया की जगह कप्तानी संभालेंगे. मारक्रम एकदिवसीय टीम का भी हिस्सा हैं। बायें हाथ के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला से बाहर रहने के बाद सीमित ओवरों की टीम में लौट आए हैं.

 

 

पिछले साल भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया टी20 श्रृंखला से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे.

दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटिनिल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोर्जी, रुबिन हरमन, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडेन मारक्रम, लुंगी एनगिडी, रियान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन।

दक्षिण अफ्रीका टी20 टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटिनिल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोर्जी, डोनोवन फेरेरिया, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, ट्रिस्टन स्टब्स।

Leave a Comment