IND vs SA: टेस्ट सीरीज के लिए सबसे पहले पहुंचेंगे ये 4 स्टार, कोलकाता में इस दिन जुटेगी पूरी टीम इंडिया

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो गया है, जो मिला-जुला रहा. वनडे सीरीज में जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा, तो वहीं टी20 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखते हुए लगातारा 5वीं सीरीज जीती. ब्रिसबेन में शनिवार 8 नवंबर को आखिरी टी20 मैच रद्द हुआ और टीम इंडिया ने ये सीरीद 2-1 से अपने नाम की. सीरीज खत्म होने के बावजूद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के लिए ब्रेक का वक्त नहीं है क्योंकि अब उनकी नजरें टेस्ट सीरीज पर हैं, जिसके लिए कप्तान शुभमन गिल समेत 4 खिलाड़ी सबसे पहले कोलकाता पहुंचेंगे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से 2 टेस्ट मैच की सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही हो चुका है लेकिन इसमें हिस्सा लेने वाले लगभग सभी खिलाड़ी अलग-अलग सीरीज में व्यस्त थे. जहां कप्तान शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह समेत कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज में हिस्सा ले रहे थे तो वहीं उप-कप्तान ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ी साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं.

अब शनिवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का अंत हो गया, जहां ब्रिसबेन में आखिरी मैच रद्द हो गया. ऐसे में भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया से लौट चुकी है. जहां कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी अपने-अपने घरों को निकल जाएंगे तो वहीं टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल सीधे कोलकाता पहुंचेंगे, जहां ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. PTI की रिपोर्ट में एक स्थानीय टीम मैनेजर के हवाले से बताया गया है कि चारों खिलाड़ी ब्रिसबेन से सीधे कोलकाता पहुंचेंगे और शाम तक होटल में पहुंच जाएंगे.

वहीं टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी सोमवार तक कोलकाता पहुंचकर इन चारों के साथ जुड़ेंगे. रविवार 9 नवंबर को इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच टेस्ट मैच का आखिरी दिन है. ऐसे में पंत, सिराज, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी 10 नवंबर को स्क्वॉड से जुड़ेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि टीम इंडिया का पहला ट्रेनिंग सेशन मंगलवार 11 नवंबर को होगा. वैसे भी इस सीरीज से पहले ज्यादा ब्रेक नहीं है, ऐसे में टीम इंडिया 2 या 3 ट्रेनिंग सेशन ही कर सकती है. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम भी रविवार को ही कोलकाता पहुंचकर अपने होटल चली जाएगी.