भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले बड़ी खबर है कि सिर्फ चार ही खिलाड़ी मैदान में प्रैक्टिस के लिए पहुंचे. उनके साथ गौतम गंभीर और दूसरा सपोर्ट स्टाफ भी था लेकिन विराट कोहली-रोहित शर्मा ने आराम करने का फैसला किया. दरअसल इस मैच के लिए टीम इंडिया ने कोई प्रैक्टिस सेशन नहीं रखा था. हालांकि ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन था जिसे महज चार ही खिलाड़ियों ने अटेंड किया. इस सेशन में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी पहुंचे.
यशस्वी के लिए है अहम मुकाबला
यशस्वी जायसवाल के लिए विशाखापत्तनम वनडे बेहद अहम है क्योंकि पिछले दो मैचों में ये खिलाड़ी शुरुआत तो हासिल करने में कामयाब रहा लेकिन वो एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. 23 साल के इस बल्लेबाज ने पहले मैच में 18 और दूसरे मुकाबले में 22 रन बनाए. यशस्वी को शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से वनडे सीरीज में मौका मिला था. अगर ये खिलाड़ी अब तीसरे वनडे में अपना असर छोड़ने में नाकाम रहा तो उनकी वनडे टीम में जगह बनी रहना मुश्किल है.
वॉशिंगटन सुंदर पर भी नजर
वॉशिंगटन सुंदर पर भी नजरें रहने वाली हैं. इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज इस्तेमाल किया जा रहा है और उन्हें ना के बराबर गेंदबाजी दी जा रही है. सुंदर ना तो बल्ले से चल रहे हैं और ना ही उन्हें गेंदबाजी ठीक से मिल रही है. विशाखापत्तनम में उनके लिए क्या प्लान रहता है ये देखने वाली बात होगी. तिलक वर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी की बात करें तो दोनों को अबतक सीरीज में मौका नहीं मिला है. तीसरे वनडे में भी इनको मौका मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है.
टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि विराट कोहली का बल्ला रन उगल रहा है. वो पिछले दोनों मैचों में शतक लगाने में कामयाब रहे हैं. पिछले मैच में ऋतुराज ने भी शतक लगाया. कप्तान राहुल ने लगातार दो अर्धशतक जमाए. टीम की गेंदबाजों ने निराश किया है. खासतौर पर प्रसिद्ध कृष्णा उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं. तीसरे वनडे में अगर गेंदबाजों से गलती हुई तो टीम के हाथों से सीरीज जा सकती है.