भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला टेस्ट गंवा दिया और अब इस टीम ने एक ऐसा फैसला लिया है जो सच में चौंकाने वाला है. बड़ी बात ये है कि इस फैसले से गुवाहाटी टेस्ट में भी भारत हार सकता है. दरअसल रिपोर्ट्स हैं कि भारतीय टीम फिलहाल कोलकाता में ही रहेगी और मंगलवार को ये टीम ईडन गार्डन्स में प्रैक्टिस करेगी. भारतीय टीम का ईडन गार्डन्स में हार के बाद प्रैक्टिस करने का ये मतलब है कि गुवाहाटी में इसी तरह की पिच बन सकती है.
गुवाहाटी में ऐसी पिच बनी तो…
गुवाहाटी में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू होगा. इस मैदान पर किस तरह की पिच बनाई जाएगी ये एक बड़ा सवाल बन गया है क्योंकि कोलकाता की स्पिन फ्रेंडली विकेट पर भारतीय बल्लेबाज फेल हो गए. हैरानी की बात ये है कि इतना सबकुछ होने के बावजूद टीम इंडिया गुवाहाटी में भी स्पिन फ्रेंडली पिच ही बना सकती है. भारतीय टीम कोलकाता में प्रैक्टिस के लिए रुक रही है और ये बात वहीं इशारा करती है.
स्पिन फ्रेंडली विकेट पर फेल भारतीय बल्लेबाज
गुवाहाटी में स्पिन फ्रेंडली विकेट बनेगी तो भारतीय बल्लेबाजों को फिर परेशानी आ सकती है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 0-3 से हार गई. वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे जीत मिली लेकिन उनके पास क्वालिटी स्पिनर्स नहीं थे. अब साउथ अफ्रीका की टीम के स्पिनर्स भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं.
शुभमन गिल पर सवाल?
चिंता की बात ये है कि भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में भी शायद नहीं खेल पाएं. पहले टेस्ट के दौरान उनके गले में इंजरी हुई थी जिसके चलते वो आईसीयू में भी रहे. अब दूसरे टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल है. उनकी जगह साई सुदर्शन और देवदत पडिक्कल में से किसी एक को टीम में मौका मिल सकता है.