IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से पहले ODI-टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, 17 महीनों बाद लौटा स्टार खिलाड़ी

भारत दौरे पर साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहला टेस्ट मैच जीतकर सबको हैरान कर दिया था. अब उसकी नजरें सीरीज जीत पर है और इसके लिए 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी टेम्बा बावुमा की टीम ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी. मगर टेस्ट सीरीज के साथ ही साउथ अफ्रीका ने वनडे और टी20 सीरीज की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं और इन दोनों वाइट बॉल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जहां वनडे टीम में कप्तान टेम्बा समेत कई सीनियर खिलाड़ी लौटे हैं तो वहीं 17 महीने बाद स्टार तेज गेंदबाद एनरिक नॉर्खिया की भी वापसी हुई है.

गुवाहाटी में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 30 नवंबर से शुरू हो रही वनडे और 9 दिसंबर से होने वाली टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया. अफ्रीकी सेलेक्टर्स ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यों का स्क्वॉड चुना और इसमें नॉर्खिया को भी शामिल किया. नॉर्खिया आखिरी बार 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेलते हुए दिखे थे. इसके बाद से ही स्ट्रेस फ्रैक्चर समेत अन्य परेशानियों के कारण वो मैदान से बाहर थे लेकिन अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं. नॉर्खिया का सेलेक्शन टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के हिसाब से अहम है.

टी20 टीम की कप्तानी एडन मार्करम के हाथों में ही है, जो हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर इस सीरीज से बाहर थे. वहीं पाकिस्तान में धमाकेदार वापसी करने वाले क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर भी इस सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे. सिर्फ मार्करम ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान दौरे पर दोनों फॉर्मेट की सीरीज से ब्रेक लेने वाले ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी अब लौट आए हैं. पूरी तरह फिट हो चुके टेम्बा बावुमा फिर से वनडे टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. हालांकि, नॉर्खिया को सिर्फ टी20 टीम में चुना गया है, जबकि चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर होने वाले स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इन दोनों सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.

वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से रांची में होगी. दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर में होगा, जबकि 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में आखिरी वनडे खेला जाएगा. वहीं 9 दिसंबर से 5 टी20 मैच की सीरीज शुरू होगी, जो 19 दिसंबर तक चलेगी.

साउथ अफ्रीकी ODI टीम

टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, केशव महाराजा, मार्को यानसन, एडेन मार्कराम, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन.

साउथ अफ्रीकी T20 टीम

एडेन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्जो जेन्सन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज.