IND vs SA: केएल राहुल ने की ऐसी गलती, टीम इंडिया को पड़ी भारी, हो गया 66 रनों का नुकसान

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही रोमांचक टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन मुकाबले की शुरुआत में टीम इंडिया की ओर से एक भारी चूक देखने को मिली, जिसके चलते उसे 66 रनों का नुकसान हुआ. वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम एक दमदार शुरुआत हासिल करने में कामयाब रही.

टीम इंडिया को भारी पड़ी ये गलती

दरअसल, मुकाबले की शुरुआत में केएल राहुल की एक बड़ी भूल ने टीम को नुकसान पहुंचाया. साउथ अफ्रीका की पारी के 7वें ओवर में भारत ने एक बड़ा मौका गंवा दिया जब केएल राहुल ने एडेन मार्करम का एक सीधा कैच छोड़ दिया. उन्होंने ये कैच जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर छोड़ा, जिसके बाद बुमराह भी निराश नजर आए. मुकाबले की शुरुआत में मार्करम दबाव में थे और जसप्रीत बुमराह उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे. बुमराह उन्हें अपने जाल में फंसाने में भी कामयाब रहे. लेकिन केएल राहुल मौके को भुना नहीं सके.

साउथ अफ्रीका की पारी का 7वां ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका. इस ओवर की दूसरी गेंद पर मार्करम गलती कर बैठे और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े केएल राहुल के पास चली गई, जो एक रेगुलर कैच था. लेकिन दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे राहुल आसान से कैच को छोड़ बैठे, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. जिसके चलते एडेन मार्करम को 4 रन के स्कोर पर जीवनदान मिल गया. तब साउथ अफ्रीका का स्कोर भी सिर्फ 16 रन ही था.

टीम को 66 रनों का नुकसान

एडेन मार्करम ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया और पहले विकेट के लिए रायन रिकल्टन के साथ मिलकर कुल 82 रन जोड़े. यानी टीम इंडिया को पहला विकेट हासिल करने के लिए 66 रन और खर्च करने पड़े. अगर, राहुल कैच लपक लेते तो टीम को 16 रन पर ही पहली सफलता मिल जाती. कुल मिलाकर टीम को 66 रनों का नुकसान हुआ. वहीं, एडेन मार्करम ने इस पारी में 38 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने जीवनदान मिलने के बाद अपने स्कोर में 34 रन और जोड़े.