IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से शुरू होना है और इस मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि मुकाबले में कैसी पिच इस्तेमाल होगी? इस सवाल का जवाब भी लगभग मिल चुका है क्योंकि गुवाहाटी के स्टेडियम में बनी पिच की पहली तस्वीर सामने आ गई है. दिलचस्प बात ये है कि गुवाहाटी में लाल रंग की बजरी से पिच बनाई गई है और उसपर काफी ज्यादा घास है. हालांकि इस पिच पर जो घास दिख रही है वो मैच से एक दिन पहले हटाई जा सकती है, जिसके बाद ही पता चलेगा कि इस 22 गज की पट्टी का क्या मिजाज होगा.
गुवाहाटी की पिच किसे मदद देगी?
गुवाहाटी में वनडे और टी20 मुकाबले तो खेले गए हैं लेकिन इस स्टेडियम में पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया भी नहीं जानती कि वहां गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए क्या माहौल होगा. हालांकि जिस तरह की पिच दिखाई दे रही है उससे यही लगता है कि एक बार फिर स्पिनर्स को ही मदद मिलने वाली है. अब अगर स्पिनर्स को मदद मिलेगी तो जाहिर तौर पर गुवाहाटी में टॉस बेहद अहम हो जाएगा.
2 days before #INDvSA Test the red soil track with grass covering. Expect grass to be shaved off and then another short Test unless someone plays an out of character innings #IndianCricket
Photo courtesy: @kushansarkar pic.twitter.com/cJQEh70CDl— Kushan Sarkar (@kushansarkar) November 20, 2025
किस्मत भरोसे मिलेगी जीत?
गुवाहाटी की पिच अगर स्पिन फ्रेंडली होगी तो फिर टीम इंडिया के लिए टॉस जीतना बेहद अहम होगा. वो इसलिए क्योंकि इस पिच पर चौथी पारी बेहद मुश्किल होने वाली है. कोलकाता में भी टीम इंडिया के साथ ऐसा हुआ था और टीम 100 रन भी नहीं बना सकी. ऐसी खबरें हैं कि शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट नहीं खेलेंगे, पंत उनकी जगह कप्तान होंगे. पंत की किस्मत चली तो टॉस जीतकर वो पहले बल्लेबाजी करना ही चाहेंगे और अगर टॉस हार गए तो फिर टीम इंडिया के लिए मैच जिताना बेहद मुश्किल हो सकता है.
टीम इंडिया के लिए एक और मुसीबत
भारतीय टीम के लिए गुवाहाटी टेस्ट में एक और मुसीबत है. शुभमन गिल की जगह नंबर 4 पर कौन खेलेगा, ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है. वैसे बताया जा रहा है कि टीम साई सुदर्शन को मौका देने वाली है जो कि बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. दिक्कत ये है कि टीम इंडिया अगर सुदर्शन को खिलाएगी तो भारतीय लाइनअप में 7 बाएं हाथ के बल्लेबाज होंगे जो उसके लिए घातक साबित हो सकते हैं.