India vs South Africa, 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच शनिवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की क्या प्लेइंग इलेवन रहेगी ये एक बड़ा सवाल है. भारतीय टीम में ऐसा क्या बदलाव करना चाहिए कि तीसरे वनडे में उसकी जीत पक्की हो जाए. क्योंकि अगर टीम नहीं जीती तो साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज भी जीत जाएगा और टीम इंडिया टेस्ट जैसा हश्र बिल्कुल नहीं झेलना चाहेगी. आइए अब आपको बताते हैं कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन तीसरे वनडे में कैसी होनी चाहिए और किस खिलाड़ी को बाहर कर पूरा बैलेंस सही हो सकता है.
टीम इंडिया में एक बदलाव जरूरी
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव की सख्त जरूर है. अगर टीम इंडिया प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर नीतीश रेड्डी को मौका देती है तो उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों और मजबूत हो सकती हैं. अब आप सोचेंगे कि नीतीश रेड्डी कैसे टीम इंडिया को मजबूत करेंगे? दरअसल नीतीश रेड्डी को अगर पार्ट टाइम गेंदबाज और वॉशिंगटन सुंदर को उनकी काबिलियत के हिसाब से इस्तेमाल किया जाए तो भारतीय टीम की रन लीक करने की समस्या पर फुलस्टॉप लग सकता है.
वॉशिंगटन सुंदर का इस्तेमाल ही नहीं हुआ
हैरानी की बात ये है कि वॉशिंगटन सुंदर का इस्तेमाल टीम इंडिया ने पिछले दोनों मैचों में बल्लेबाज के तौर पर किया है. उन्हें दो मैचों में कुल 7 ही ओवर दिए गए हैं. इन 7 ओवरों में भी उन्होंने 46 ही रन दिए जो कि इस वनडे सीरीज की पिचों के हिसाब से अच्छा ही प्रदर्शन है. सवाल ये है कि आखिर क्यों सुंदर से और ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराई गई. अब विशाखापत्तनम में अगर उन्हें फुल कोटा की गेंदबाजी कराई जाए और नीतीश रेड्डी को भी पार्ट टाइम बॉलर की तरह यूज किया जाए तो टीम को निश्चित तौर पर फायदा हो सकता है. नीतीश रेड्डी के आने से टीम की बल्लेबाजी और मजबूत होगी और डेथ ओवर्स में भी भारत का रन रेट बढ़ेगा. नीतीश रेड्डी बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं.
तीसरे वनडे में ऐसी होनी चाहिए भारत की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा.