भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस मैच कुछ घंटे पहले बड़ा अपडेट सामने आया है. दो स्टार खिलाड़ी अचानक सीरीज के आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं. ये दोनों खिलाड़ी चोट के चलते इस अहम मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. वहीं, इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी नहीं किया गया है. ऐसे में टीम को बचे हुए खिलाड़ियों में से की प्लेइ्ंग 11 चुननी होगी, जो एक बढ़ी टेंशन है.
आखिरी मैच से बाहर हुए ये 2 खिलाड़ी
भारत के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका को दो बड़े झटके लग गए हैं. तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और बल्लेबाज टोनी डी जोरजी दोनों हैमस्ट्रिंग चोट के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं. बर्गर को बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में गेंदबाजी करते वक्त दाहिनी हैमस्ट्रिंग में दर्द हुआ था, जबकि टोनी डी जोरजी रन चेज के दौरान बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए और मैदान छोड़कर जाना पड़ा था. शुक्रवार को दोनों का स्कैन हुआ, जिसमें चोट की गंभीरता साफ हो गई.
सबसे बड़ा नुकसान टोनी डी जोरजी का चोटिल होना है, वह न सिर्फ तीसरे वनडे से बाहर हैं बल्कि 9 दिसंबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज से भी पूरी तरह बाहर हो गए हैं और अब स्वदेश लौट जाएंगे. उनकी जगह किसी को नहीं बुलाया गया है. इसी बीच एक और तेज गेंदबाज क्वेना मफाका की फिटनेस भी उम्मीद के मुताबिक नहीं सुधरी. बाईं हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरते हुए वह आखिरी चरण में भी तैयार नहीं हो पाए, इसलिए टी20 सीरीज के लिए उन्हें भी टीम से हटा दिया गया है. उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज लुथो सिपामला को स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
SQUAD UPDATE
Proteas Mens fast bowler Nandre Burger and batter Tony de Zorzi have been ruled out of the third One-Day International (ODI) against India on Saturday due to injury.
Burger experienced right hamstring discomfort while bowling during the second ODI on pic.twitter.com/zL7wLHReXb
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 6, 2025
आखिरी मैच के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रुबिन हरमन.
SQUAD UPDATE