IND vs SA Playing 11: पंत के कप्तान बनते ही अक्षर पटेल प्लेइंग 11 से बाहर, इन 2 खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है, जिन्हें शुभमन गिल की जगह कप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल गर्दन में दर्द की वजह से इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. जिसके चलते टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव भी देखने को मिले हैं.

भारत की प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव

पहले टेस्ट में हार के बाद मेजबान भारत पर क्लीन स्वीप होने का खतरा मंडरा रहा है. जिसका असर प्लेइंग 11 पर भी पड़ा है. पिच और परिस्थितियों को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल की जगह युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन की एंट्री हुई है. वह पहले मैच में अपनी जगह नहीं बना सके थे. उनकी जगह नंबर-3 पर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया था. लेकिन साई सुदर्शन की अब वापसी हो गई है. इसके अलावा टीम में एक और बदलाव देखने को मिला है.

स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह नितीश कुमार रेड्डी को जगह दी गई है, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं. नितीश कुमार रेड्डी सीरीज से पहले मैच में भी स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन मैच से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था. फिर वह इंडिया ए की टीम के लिए खेले थे. हालांकि, गुवाहाटी टेस्ट से पहले उन्हें फिर से बुलाया गया और अब प्लेइंग 11 में भी शामिल कर लिया गया है.