IND vs SA Matches Schedule: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कब और कहां खेले जाएंगे टेस्ट सीरीज के मैच? इतने बजे होगी शुरुआत

India vs South Africa 2025 Full Schedule, Match Start Time: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दमदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया अब अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होने जा रहा है, जहां शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन से भिड़ेगी. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. भारतीय टीम की नजर टॉप-2 में एंट्री करने पर रहने वाली है.

कब और कहां खेली जाएगी टेस्ट सीरीज?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर होगी. वहीं, मैच से आधे घंटे पहले यानी 9 बजे होगा. वहीं, इस सीरीज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत 22 नवंबर से होगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से 18 मैच साउथ अफ्रीका की टीम ने जीते हैं. वहीं, 16 मुकाबले भारतीय टीम के नाम रहे हैं. दूसरी ओर भारत में दोनों टीमों के बीच कुल 19 टेस्ट मैच हुए हैं. इनमें से 11 मैच टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही और साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 5 मैच ही अपने नाम किए हैं. तीन टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. लेकिन बड़ी बात ये भी है कि साउथ अफ्रीका ने साल 2010 में आखिरी बार भारत को उसके घर पर टेस्ट मैच हराया था. यानी अफ्रीका ने 15 साल से भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है.

दोनों टीमों का स्क्वॉड:

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन.