IND vs SA Live Score, 2nd Test, Day 4: साउथ अफ्रीका की नजर बड़े टारगेट पर, थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल

India vs South Africa 2025 Live Score, 2nd Test, Day 4 at Barsapara Stadium: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज दूसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले 3 दिन साउथ अफ्रीका की टीम के नाम रहे. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 201 रनों पर सिमट गई और मेहमान टीम ने 288 रनों की बढ़त हासिल की. इसके बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने बिना विकेट खोए 26 रन बना बनाकर अपनी बढ़त को 314 रन की कर लिया. ऐसे में खेल का चौथा दिन का काफी अहम रहने वाला है.

टीम इंडिया का बुरा हाल

मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ स्टंप तक छह विकेट पर 247 रन बनाए थे. दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 247 रन से आगे खेलना शुरू किया और सेनुरन मुथुसामी-काइल वेरेना की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों के परेशान कर दिया. काइल वेरेना भले ही अर्धशतक से चूक गए, लेकिन मुथुसामी ने 109 रनों की पारी खेली. इसके बाद मार्को यानसन ने ताबड़तोड़ अंदाज में 93 रन बनाते हुए साउथ अफ्रीकी टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाया. वहीं, तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई भी खिलाड़ी 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका, जिसने टीम इंडिया इस मैच में भी पछाड़ दिया.