India vs South Africa, 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. इस वनडे में 751 दिन का सिलसिला टूट गया है. टीम इंडिया ने वनडे में लगातार 20 टॉस हारने के बाद आखिरकार इस मैच में टॉस जीत लिया है. वाइजैग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया ने आखिरी बार वनडे में टॉस वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था. टॉस ना जीतने का सिलसिला टूटने के बाद टीम इंडिया में एक बदलाव भी देखने को मिला है. टीम से वॉशिंगटन सुंदर बाहर हो गए हैं.
वॉशिंगटन सुंदर बाहर, तिलक वर्मा को मौका
वाइजैग वनडे की भारतीय प्लेइंग इलेवन में वॉशिंगटन सुंदर की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने ली है. तिलक वर्मा का ये 5वां वनडे मुकाबला होगा. इससे पहले खेले 4 वनडे में उन्होंने एक अर्धशथक के साथ 68 रन बनाए हैं. अच्छी बात ये है कि उन्होंने अपना अर्धशतक इससे पहले खेले पिछले वनडे में ही लगाया है. तिलक ने वनडे में अपनी पिछली पारी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी, जिसमें 52 रन बनाए थे. वाइजैग वनडे के जरिए तिलक की 2 साल बाद 50 ओवर फॉर्मेट में वापसी हुई है.