लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले भारतीय टीम के लिए कई अपडेट्स सामने आए हैं. ऑलराउंडर अक्षर पटेल शेष टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, बीसीसीआई के अनुसार अक्षर टीम के साथ ही हैं और मेडिकल टीम उनकी देखभाल कर रही है. यह खबर राहत भरी है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है. वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर अभी भी तस्वीर साफ नहीं है. पारिवारिक कारणों के चलते बुमराह टीम से अलग हुए थे और उनके वापस जुड़ने पर संशय बना हुआ है. देखें वीडियो